New Update
Sunil Gavaskar: आईपीएल 2024 में इंपैक्ट प्लेयर नियम को लेकर काफी बहस हो रही है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तक कई खिलाड़ियों ने इस नियम की आलोचना की है. इस नियम को लेकर अभी बहस चल ही रही थी कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार सुनील गावस्कर ने आईपीएल ने एक और नियम की आलोचना की है. उन्होंने इस नियम को बकवास और समय कि बर्बादी बताया है. उन्होंने क्या कहा आइए आपको बताए?
Sunil Gavaskar ने आईपीएल 2024 के इस नियम की आलोचना की
- मालूम हो कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दो नए नियम पारित हुए हैं. पहला नियम ये है कि कोई भी गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर फेंक सकता है, जिससे बॉलर को गेंदबाजी में फायदा मिलता है.
- दूसरा नियम ये है कि अब कोई भी खिलाड़ी वाइड बॉल का रिव्यू ले सकता है.
- लेकिन सुनील गावस्कर गावस्कर ने वाइड रिव्यू लेने के नियम को समय की बर्बादी और बकवास बताया है.
- उनका मानना है कि ज्यादातर समय अंपायर के फैसले सही होते हैं. इसके बावजूद इस नियम को लाना सिर्फ समय को बर्बाद करना है.
'अंपायरों का फैसला सही है'- सुनील गावस्कर
कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, "वाइड रेफरल सिर्फ समय की बर्बादी है, अंपायर 10 में से नौ बार सही होते हैं. ऐसे में यह नियम बेकार और समय की बर्बादी है."
Sunil Gavaskar said, "wide referrals are just a waste of time, umpires are right 9/10 in that". pic.twitter.com/mIPYqB1sPf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2024
इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर चल रहा है विवाद
- आपको बता दें कि वाइड अपील नियम को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की आलोचना उस समय आई है जब भारतीय क्रिकेट जगत में इम्पैक्ट नियम को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है.
- रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और जहीर खान जैसे खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट नियम की आलोचना की है.
- सभी का मानना है कि इम्पैक्ट नियम सिर्फ आईपीएल में मनोरंजन ही मुहैया करा सकता है. लेकिन ये भारतीय क्रिकेट के लिए बुरा है. क्योंकि इस वजह से हरफनमौला खिलाड़ी का इस्तेमाल कम हो रहा है.
जानिए क्या है इंपैक्ट नियम
- गौरतलब है कि इम्पैक्ट नियमों के मुताबिक, आईपीएल में कोई भी टीम प्लेइंग इलेवन के साथ चार सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों का नाम देती है.
- सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी का इस्तेमाल वह जरूरत पड़ने पर प्लेइंग 11 में से किसी एक खिलाड़ी को रिप्लेस कर देती है.
- ऐसा करने से टीम को एक उचित बल्लेबाज और एक उचित गेंदबाज दोनों मिलते हैं, जिससे टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई आती है.