Joy Bhattacharjya , Rohit Sharma, ICC T20 World Cup 2024

Rohit Sharma: ICC T20 विश्व कप टूर्नामेंट 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होगा. भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में यह टूर्नामेंट खेलने जा रही है. इस टूर्नामेंट के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. लेकिन टूर्नामेंट की घोषणा से पहले एक दिग्गज ने रोहित को आईसीसी टूर्नामेंट में नेतृत्व करने के लिए अयोग्य बताया.

वह 37 साल के खिलाड़ी को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी इवेंट में भारत कि कप्तानी करते नहीं देखना चाहते हैं. बल्कि वह 30 वर्षीय खिलाड़ी को टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए देखना चाहते हैं. इस दौरान दिग्गज ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया वह बेहद चौंकाने वाला है. चलिए कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको बताएं?

दिग्गज ने Rohit Sharma को टीम इंडिया का योग्य कप्तान नहीं माना

  • दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के पूर्व निदेशक जॉय भट्टाचार्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए अयोग्य हैं.
  • भारत की टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में रोहित की जगह लेने के लिए जसप्रीत बुमराह एक योग्य विकल्प हैं.
  • इसके अलावा जॉय भट्टाचार्य ने टी20 क्रिकेट में रोहित के प्रदर्शन की भी आलोचना की. उनका कहना है कि बाकी खिलाड़ी 37 साल के रोहित से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

‘रोहित टीम का नेतृत्व करने के लायक नहीं’- भट्टाचार्य

जॉय भट्टाचार्य ने क्रिकबज कार्यक्रम में टीम इंडिया की कप्तानी पर बातचीत करते हुए कहा,

“आगामी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम का कप्तान चुना जाना टीम के लिए गलत फैसला है. रोहित इस स्तर पर भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए निश्चित रूप से सही विकल्प नहीं हैं.

मुझे लगता है कि यह जसप्रीत बुमराह हैं. मेरे मन में उनके प्रति सम्मान (रोहित शर्मा) है, वह एक शानदार क्रिकेटर हैं, लेकिन वह भारत के लिए चयन के लिए बल्लेबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं.

‘इसलिए कप्तानी के लिए जसप्रीत बुमराह हैं सर्वश्रेष्ठ विकल्प’- भट्टाचार्य

जॉय भट्टाचार्य ने आगे कहा,

“विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बेहतर फॉर्म में हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है. ये भी सच है कि हिटमैन कप्तान हैं इसलिए वो ओपनिंग करेंगे.

क्योंकि एक खिलाड़ी को निचले क्रम में एक स्थान पर बल्लेबाजी करनी होती है, इसलिए भारत की टी20 टीम की कप्तानी के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे अच्छा विकल्प हैं. क्योंकि एक गेंदबाज के तौर पर बुमराह की कुशलता उन्हें टीम का अहम सदस्य बनाती है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SportsTiger (@sportstiger_official)

जसप्रीत बुमराह को कप्तानी का असली दावेदार मानते जॉय

  • जॉय भट्टाचार्य के बयान से साफ पता चलता है कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान के तौर पर नहीं देखते हैं.
  • वह जसप्रित बुमराह  को एक आदर्श उम्मीदवार मानते हैं, जो टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं.
  • आईपीएल 2024 में हिटमैन शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों में 303 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है.

ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री के लिए कितने भी रन बना ले यह खिलाड़ी, फिर भी किसी कीमत पर नही मिलेगा टीम इंडिया में मौका