ध्रुव जुरेल ने खूब झोंकी जान, फिर भी हार गया राजस्थान, पैट कमिंस के इस मास्टरस्ट्रोक के चलते फाइनल में SRH

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs RR: ध्रुव जुरेल ने खूब झोंकी जान, फिर भी हार गया राजस्थान, पैट कमिंस के इस मास्टरस्ट्रोक के चलते फाइनल में SRH

26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल खेलनी वाली दूसरी टीम मिल गई है. चेन्नई के मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच (SRH vs RR) में राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताबी मुकाबला का टिकट अपने नाम किया. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए आई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 176 रन का लक्ष्य निर्धारित किया. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 139 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इसी के साथ मुकाबले (SRH vs RR) में उसके हाथ 36 रन से हार लगी.

SRH vs RR: पहली पारी में राजस्थान के गेंदबाजों का रहा बोलबाला

  • 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा.
  • पारी की शुरुआत से ही उन्होंने बल्लेबाजों पर सिकंजा कसे रखा, जिसके चलते SRH के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड 28 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए.
  • अभिषेक शर्मा ने 12 रन और शाहबाज़ अहमद ने 18 रन की पारी खेली. एडन मार्क्रम और नीतीश कुमार रेड्डी क्रमशः 1 रन और 5 रन ही बना सके. अब्दुल समद गोल्डन डक आउट हुए.
  • हालांकि, इस बीच राहुल त्रिपाठी हेनरिक क्लासेन की बेहतरीन पारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने 176 रन का टारगेट सेट किया. राहुल त्रिपाठी ने 246 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए.

हेनरिक क्लासेन ने खेली तूफानी पारी

  • हेनरिक क्लासेन ने 50 रन की जुझारू पारी खेली. इस दौरान राहुल त्रिपाठी की ट्रेविस हेड (42) और हेनरिक क्लासेन (42) के साथ अहम अहम साझेदारी हुई.
  • राजस्थान रॉयल्स के आवेश खान और संदीप शर्मा ने कातिलाना गेंदबाज़ी की. इन दोनों के सामने रन बना पाना हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहा. संदीप शर्मा ने दो विकेट झटकी.
  • वहीं, आवेश खान के हाथ तीन सफलता लगी. ट्रेंट बोल्ट ने भी तीन विकेट ली. हालांकि, उनका इकॉनमी रेट 11.25 का रहा. रविचंद्रन अश्विन और युज़वेंद्र चहल के हाथ एक भी विकेट सफलता नही लगी.

SRH ने हासिल किया फाइनल का टिकट

  • गेंदबाज़ी में धमाल मचाने वाली राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) की टीम का प्रदर्शन बल्लेबाज़ी में निराशाजनक रहा. टॉम कोहलर कैडमोर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहें और 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
  • हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने दूसरे छोर पर पारी को संभाले रखा. उन्होंने 21 गेंदों पर 42 रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 60 के पार पहुंचा दिया. उनके अलावा ध्रुव जुरेल का बल्ला चला.
  •  ध्रुव जुरेल ने 56 रन की बेहतरीन पारी खेली. अन्य कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. कप्तान संजू सैमसन ने 10 रन का योगदान दिया. रविचंद्रन अश्विन खाता तक नहीं खो पाए.

पैट कमिंस की समझदारी ने दिलाई हैदराबाद को जीत

  • जब भी राजस्थान (SRH vs RR) के बल्लेबाज हैदराबाद पर हावी होते दिखे, कप्तान पैट कमिंस ने अभिषेक शर्मा को गेंदबाजी के लिए भेजा और उन्होंने विकेट लेकर विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया.
  • संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर का विकेट हासिल करने के अलावा अभिषेक शर्मा ने रियान पराग और रोवमन पोवेल का कैच लपका.  सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस और टी नटराजन ने एक-एक विकेट झटकी.
  • शाहबाज़ अहमद ने तीन विकेट और अभिषेक शर्मा ने दो विकेट ली.  7वें ओवर के बाद पैट कमिंस ने दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजों को लगाया।
  • शाहबाज अहमद ने यशस्वी जायसवाल को चलता कर राजस्थान को पहला झटका दिया। फिर उन्होंने रियान पराग और अश्विन को भी चलता किया। अभिषेक शर्मा ने भी दूसरे छोर से मोर्चा संभाला और 2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Sanju Samson SRH vs RR IPL 2024 SRH vs RR 2024