SRH vs RR: पैट कमिंस ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जोस बटलर और एडन मारक्रम हुए बाहर, यहां देखिए प्लेइंग-XI
SRH vs RR: पैट कमिंस ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जोस बटलर और एडन मारक्रम हुए बाहर, यहां देखिए प्लेइंग-XI

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 49वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) से सामना होने जा रहा है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचाया है, लेकिन दूसरी पारी के दौरान वो बेरंग नजर आई है। दूसरी ओर, राजस्थान को हराना अब तक सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिए ही संभव रहा है।

अन्य टीमों ने संजू सैमसन की सेना के सामना संघर्ष किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद अपने घर में राजस्थान के घमंड को तोड़ पाती है या नहीं! वहीं, SRH vs RR मैच से शुरू होने से पहले कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

SRH vs RR: हैदराबाद ने जीता टॉस

  • सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच आईपीएल 2024 का 50वां मुकाबला खेला जा रहा है। हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं।
  • इस मैदान पर पैट कमिंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन चेज़ करते हुए उनकी हालत खराब नजर आई है। ऐसे में अब टीम प्रदर्शन में सुधार कर अपने कारवां को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी।
  • लेकिन संजू सैमसन की टीम हैदराबाद पर पूरी तरह से हावी होना चाहेगी, ताकि वो जीत दर्ज कर प्लेऑफ़ का टिकट हासिल कर ले। लिहाजा, SRH vs RR मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे टक्कर होने तय है।
  • हालांकि, इससे पहले पैट कमिंस और संजू सैमसन टॉस के लिए आए। सिक्का सनराइजर्स हैदराबाद के पक्ष में गिरा और कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

SRH vs RR: ऐसी नजर आ रही है प्लेइंग इलेवन

  • हैदराबाद ने इस मैच के लिए अपने सबसे धाकड़ बल्लेबाजी में से एक एडन मारक्रम को बाहर कर मार्को यान्सेन को मौका दिया है।
  • जबकि दूसरी ओर पहले गेंदबाजी के चलते राजस्थान ने जोस बटलर को बाहर किया है।  संभवतः उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर जगह दी जाएगी।
  • सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-XI: अट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
  • राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-XI: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां