New Update
रविवार को आईपीएल 2024 का आखिरी डबल हेडर मुकाबला खेला जाना है. दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) से होगा. हैदराबाद के मैदान ओर दोनों टीमों के बीच भिडंत होगी. जहां पैट कमिंस की टीम ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं पंजाब किंग्स के आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो चुका है. इसलिए 19 मई को होने वाला SRH vs PBKS मैच दोनों टीमों के लिए महज एक औपचारिकता है.
SRH vs PBKS: दुसरे स्थान पर जाना चाहेगी हैदराबाद
- SRH vs GT मैच रद्द हो जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच टॉप-2 में जगह बनाने नजरिए से SRH के लिए बेहद जरूरी है.
- अगर उसको ग्रुप चरण का अंत दूसरे स्थान पर रहकर करना है तो हैदराबाद को मैच में शानदार जीत दर्ज करनी होगी. टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों आईपीएल 2024 में अच्छी फॉर्म में हैं.
जीत के साथ आईपीएल 2024 का अंत करना चाहेगी पंजाब की टीम
- पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 से पहले ही एलिमिनेट हो चुकी है. शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बाद टीम बल्लेबाज़ी में काफी कमजोर नजर आई और प्लेऑफ़ की रेस से बहार हो गई.
- उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन ने दस मुकाबलों में टीम की कमान संभाली. हालांकि, उनके नेतृत्व में टीम चार मैच ही जीत पाई. लेकिन अब राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं की वजह से वह स्वदेश लौट गए हैं.
- ऐसे में खबरें हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) के खिलाफ उनकी जगह पंजाब किंग्स के कप्तान जितेश शर्मा हो सकते हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले उन्हें उप-कप्तान नियुक्त किया गया था.
SRH vs PBKS मैच में इन खिलाडियों की हो सकती है जंग
ट्रेविस हेड बनाम अर्शदीप सिंह
- तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हैड को जल्दी आउट कर पंजाब किंग्स की मुश्किलों को कम करने की कोशिश करेंगे. आईपीएल 2024 में उनका बल्ला जमकर गरजा है. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से फैन्स के दिलो में अपनी छाप छोड़ी है.
शशांक सिंह बनाम पैट कमिंस
- दूसरी भिडंत शशांक सिंह और पैट कमिंस के बीच देखने को मिल सकती है. पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ शशंक सिंह आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाज़ी का दम दिखाने में कामयाब रहें हैं.
- निचेले क्रम में उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली है. इसलिए पैट कमिंस का लक्ष्य उन्हें आउट कर पंजाब किंग्स के रन बनाने के सिलसिले पर रोक लगाने का होगा.
SRH vs PBKS मुकाबले में ऐसा हो सकता है पिच-मौसम का हाल
- सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. SRH vs GT मैच का आयोजन भी यही होने वाला था.
- लेकिन बारिश होने की वजह से इस भिडंत को रद्द करना पड़ा. ऐसे में फैन्स के मन में मौसम को लेकर कई सवाल होंगे. तो बता दें कि मुकाबला दोपहर साढ़े टीम बजे शुरू होगा.
- इस दौरान तापमान 37 से 40 डिग्री तक हो सकता है. बारिश होने की संभावना 30 प्रतिशत है. इसके अलावा आंधी-तूफ़ान की भी उम्मीद जताई गई है.
- बात की जाए राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तो यह आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस मैदान पर कई बड़े स्कोर के मैच खेले हैं.
SRH vs PBKS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
- सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत
- पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर)/(कप्तान), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां