SRH vs KKR: हेनरिक क्लासेन ने कहीं का नहीं छोड़ा, फिर इस भारतीय ने KKR को तोड़ा, 110 रनों से जीता SRH

Published - 25 May 2025, 11:26 PM

SRH vs KKR

SRH vs KKR: रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में सनराइर्स हैदराबाद ने गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल कर ली है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद (SRH vs KKR) के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 278/3 का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। 279 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता की पूरी पारी 168 रन पर ढेर हो गई। बता दें कि पिछले साल इन्हीं दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल खेला गया था, जिसमें कोलकाता ने जीत हासिल की थी।

नहीं चली केकेआर की पारी

SRH Vs KKR 2

गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) ने जिस तरह से आईपीएल 2025 के सफर की शुरुआत की थी। उसी तरह उन्होंने 18वें संस्करण की अंत भी किया है। 20 ओवर में 279 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को एक तेज और बेहतरीन साझेदारी की सख्त आवश्यकता थी, लेकिन उनके बल्लेबाज ऐसा करने में असफल रहे। पारी की शुरुआत करने आए क्वींटन डी कॉक (9) और सुनील नरेन (31) की जोड़ी पहले विकेट के लिए सिर्फ 37 रन की जोड़ सके, जिसके बाद सुनील उनादकट की गेंद पर आउट हो गए।

वहीं, कप्तान रहाणे भी 8 गेंदों पर 15 रन ही बना सके, तो क्वींटन डी कॉक 9 के व्यक्ति गत स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 70 के स्कोर पर रिंकू सिंह के रूप में चौथा विकेट गिरा तो आंद्रे रसेल भी बिना खाता खोले चलते बने। एक समय केकेआर (SRH vs KKR) की आधी पारी 70 रन पर ढेर हो गई थी और देखते ही देखते पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह... रन पर सिमट गई। हालांकि, अंत में मनीष पांडे और हर्षित राणा ने बल्ले से अंत में कुछ आकर्षक शॉट्स जरूर दिखाई, लेकिन यह उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थी। जहां हर्षित ने 21 गेंदों पर 34 रन बनाए तो मनीष पांडे ने 22 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली।

SRH Vs KKR 2

हैदराबाद की गेंदबाजी ने किया कमाल

हैदराबाद की तरफ से इस मुकाबले में सबसे अधिक विकेट जयदेव उनादकट ने झटके। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले तो हर्ष दुबे ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 सफलताएं अर्जित कीं। वहीं, तीन विकेट इशान मलिंगा के खाते में गए। जबकि एक विकेट टीम को रन आउट के रूप में मिला। इस मुकाबले में पहले हैदराबाद के बल्लेबाजों ने तूफान मचाया और फिर गेंदबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी को आंधी में उड़ाकर रख दिया।

दिल्ली में आया हेड-क्लासेन का तूफान

दिल्ली की सपाट पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय हैदराबाद (SRH vs KKR) के पक्ष में गया। पारी की शुरुआत करने उतरी अभिषेक और ट्रेविड हेट की खतरनाक सलामी जोड़ी ने टीम को 41 गेंदों पर 92 रन की धमाकेदार शुरुआत दी। लेकिन 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर अभिषेक शर्मा सुनील नरेन की गेंद पर आउट हो गए। अभिषेक के आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हेनरिक क्लासेन ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान क्लासेन और हेड की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 83 रन जोड़े तो क्लासेन और ईशान किशन की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 83 रन की शानदार साझेदारी निभाई।

वह अंत में क्लासेन और अनिकेत ने मिलकर 9 गेंदों पर नाबाद 20 रन की अटूट साझेदारी की। वहीं, इस मैच में हैदराबाद (SRH vs KKR) के सभी बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी का परिचय दिया। ट्रेविस हेड ने इस मैच में 40 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली तो ईशान किशन ने 20 गेंदों पर 29 रन बनाए। वहीं, इस पारी की हीरो रहे हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 39 गेंदों पर 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत हैदराबाद 20 ओवर में 278 रन तक पहुंचने में सफल रही।

SRH Vs KKR 3

दर्शक बने केकेआर के गेंदबाज (SRH vs KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के लिए यह सपना किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा क्योंकि इस मैच में ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं रहा, जिनको ट्रेविड हेड या फिर हेनरिक क्लासेन ने रिमांड पर न लिया हो। कोलकाता की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाज वैभव अरोड़ा साबित हुए जिन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट हासिल किया तो वहीं सबसे महंगे गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे बने, जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 60 रन लुटा दिए।

जबकि सुनील नरेन ने 4 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिए तो मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 3 ओवर की गेंदबाजी में ही 54 रन लुटा दिए। रन लुटाने में हर्षित राणा भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 3 ओवर में 40 रन खर्च किए। अगर वैभव अरोड़ा को हटा दिया जाए तो अन्य सभी गेंदबाजों की कुटाई हैदराबाद (SRH vs KKR) के बल्लेबाजों ने जमकर की थी।

ये भी पढ़ें- Dewald Brevis: ''उनके साथ तुलना...'' एबी डिविलियर्स से तुलना के बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने दिया चौंकाने वाला बयान, कही दिल छू लेने वाली बात

ये भी पढ़ें- "बाएं हाथ का केएल राहुल है ये", क्लासेन-हेड की मेहनत पर ईशान ने फेरा पानी, 300 बनाने से चूकी SRH, तो हुए ट्रोल

Tagged:

IPL 2025 SRH vs KKR