"अब तो कप हमारा है", RCB की लगातार 5वीं जीत के बाद झूम उठे फैंस, ट्रॉफी जीतने की कर दी भविष्यवाणी, मीम्स की बौछार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"अब तो कप हमारा है", RCB की लगातार 5वीं जीत के बाद झूम उठे फैंस, ट्रॉफी जीतने की कर दी भविष्यवाणी, मीम्स की बौछार

12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच आईपीएल 2024 का 62वां मुकाबला खेला गया। बैंगलोर के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें आरसीबी के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी के लिए आई RCB ने 188 रन का टारगेट सेट किया, जवाब में दिल्ली 140 रन पर ऑलआउट हो गई। बैंगलोर के मैच जीत जाने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। दूसरी ओर, अक्षर पटेल की खूब वाहवाही हुई।

RCB ने 47 रन से मुकाबला किया अपने नाम

  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने नौ विकेट के नुकसान पर 187 रन का स्कोर बनाया। विराट कोहली और फाफ़ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी की।
  • दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही। विराट कोहली ने 27 रन और फाफ़ डु प्लेसिस ने 6 रन बनाए। इन दोनों के आउट हो जाने के बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार की जोड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी।
  • दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुई, जिसको रसिख सलाम ने रजत पाटीदार को आउट करके तोड़ा। उन्होंने 31 गेंदों में 52 रन बनाए। इसके बाद से आरसीबी के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
  • निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। हालांकि, कैमरून ग्रीन 32 रन रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। डीसी की ओर से खलील अहमद और रसिख सलाम ने दो-दो विकेट झटकी। इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव के ने एक-एक विकेट ली।

अक्षर पटेल ने खेली शानदार पारी

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स की हालत बहुत खराब नजर आई। RCB के गेंदबाजों ने कातिलाना प्रदर्शन कर विपक्षी टीम की पारी को 140 रन पर समेट दिया, इसके चलते उनके हाथ 47 रन से हार लगी।
  • इस बीच अक्षर पटेल ने 57 रन की कप्तानी पारी खेल कैपिटल्स को जीत दिलाने की कोशिश की। मगर उन्हें अन्य किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।
  • हालांकि, फैंस अक्षर पटेल की बल्लेबाजी से खुश हुए और उनकी तारीफ करते दिखे। दूसरी ओर, कुछ प्रशंसकों ने बैंगलोर की जीत पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

RCB की जीत पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/HitmanRoFans/status/1789703662601941180

https://twitter.com/_iArun___/status/1789703652317262199

https://twitter.com/emperorkohli18/status/1789703768474263984

https://twitter.com/Pazhanikannuuu/status/1789703885663183227

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli axar patel RCB vs DC IPL 2024 RCB vs DC 2024