गुरुवार को आईपीएल 2024 का 58वां मैच खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स का सामना अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) से हुआ। कप्तान सैम करन ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेहमान टीम को न्योता दिया, जिसके बाद आरसीबी ने 20 ओवर्स में 242 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में पंजाब किंग्स 181 रन बनाकर आउट हो गई, जिसकी वजह से उसको 60 रन से हार झेलनी पड़ी। वहीं, मैच जीतकर भी बैंगलुरु (RCB) को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
पंजाब ने झेली करारी शिकस्त
- पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई फ़ाफ डु प्लेसिस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए।
- टीम ने 2.2 ओवर में ही अपने कप्तान का विकेट खो दिया। वह सात गेंदों पर 9 रन ही बना सके। उनके बाद विल जैक्स 12 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। यह विकेट गिर जाने के बावजूद विराट कोहली और रजत पाटीदार की जोड़ी ने आरसीबी की पारी को लड़खड़ाने नहीं दिया।
- दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की, जिसका अंत सैम करन ने रजत पाटीदार को 46 रन के निजी स्कोर पर आउट कर किया। दूसरे छोर पर विराट कोहली ने पारी को संभाले रखा और कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।
181 रन पर ऑलआउट हुई पंजाब
- लेकिन इस बीच वह सीजन का अपना दूसरा शतक जड़ने से चूक गए। उनके बल्ले से 47 गेंदों में 92 रन निकले और कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से 92 रन बनाए। 17.4 ओवर में अर्शदीप सिंह ने किंग कोहली का शिकार किया।
- कैमरून ग्रीन का 46 रनों का योगदान रहा। पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट झटकी। विधवत कावेरप्पा के नाम दो विकेट रही। अर्शदीप सिंह और सैम करन के हाथ एक-एक सफलता लगी।
- जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 6 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो ने 65 रन की अहम साझेदारी की।
RCB ने 60 रन जीता मैच
- मगर 5.5 ओवर में लॉकी फ़र्ग्युसन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जॉनी बेयरस्टो (27) आउट हो गए। राइली रूसो (61) भी अर्धशतक जड़कर पवेलीयन लौट गए।
- इसके बाद पंजाब का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और 17 ओवर में ही 181 रन बनाकर बैंगलुरु के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। परिणामस्वरूप, उसको 60 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।
- दूसरी ओर, मैच जीतकर भी RCB की सोशल मीडिया पर किरकिरी हुई। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स के लिए प्लेऑफ़ में जगह बनाना चमत्कार जैसा है। वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है।
RCB की जीत पर फैंस के रिएक्शन:
RCB To Their Next Opponents🥵 pic.twitter.com/WNbPVaqvHP
— Apple 🍎 🍏 (@pratheekrosha2) May 9, 2024
RCB lost that match against kkr by one run
— A (@pedristaa) May 9, 2024
If if we had won that...😭 pic.twitter.com/EoBXTcP09Y
https://twitter.com/ansh_dangi18/status/1788633885921939459
— Ruchit Shah (@RoohHitHai) May 9, 2024
RCB deceiving elimination in every match #RCBvPBKS #RCBvsPBKS #PBKSvRCB #Virat #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/APT2aNucgh
— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) May 9, 2024
https://twitter.com/diptiman_6450/status/1788633948446183489
yaar jo bhi hoon, comeback ho toh RCB jaisey hoon warna na hoon!
— Sourabh Mehta✨ (@settlesubtle12) May 9, 2024
RCB in
— 𝙈𝙖𝙮𝙖𝙣𝙠 (@OverCoverss) May 9, 2024
1st half of IPL 2nd half of IPL pic.twitter.com/5DqEgOxvy5
Why is RCB scaring me now 🤷🏼#RCBvsPBKS #RCBvPBKS #IPLCricket2024
— Honestly Sportss (@AakashSKumar5) May 9, 2024
RCB WIN BY 60 RUNS 🙌
— VHAGAR (@Jackiechan_jack) May 9, 2024
THE PLAYOFFS HOPES ARE ALIVE. 🏆
RCBians right now ❤️❤️#PBKSvsRCB #RCB pic.twitter.com/tdPOiAk4kb
RCB in first 8 games: 1 win & 7 lose.
— Abdullah RYK (@RYK_111P) May 9, 2024
RCB in last 4 games: 4 wins & 0 lose.
RCB IS MAKING A GREAT COMEBACK 🌟 pic.twitter.com/cfjdfpQyCB
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां