"टुक टुक एकेडमी का प्रेसीडेंट", केएल राहुल मुंबई के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के बावजूद हुए ट्रोल, फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"टुक टुक एकेडमी का प्रेसीडेंट", KL Rahul मुंबई के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के बावजूद हुए ट्रोल, फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2024 की शुरुआत शानदार की थी. उन्होंने ओपनिंग करते हुए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन जैसे-जैसे सीज़न आगे बढ़ा, उन्होंने अपनी लय खो दी. वहीं, शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए आईपीएल मैच में भी केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा. ऐसे में फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी (KL Rahul) खिल्ली उड़ाई और उन्हें ट्रोल किया.

KL Rahul का बल्ला रहा खामोश

  • शनिवार को आईपीएल 2024 का 67वां मैच खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ. मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिडंत हुई.
  • टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाज़ी के लिए लखनऊ की टीम को बुलाया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एलएसजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहली ही ओवर में टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया.
  • सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पड़िक्कल को नुवान तुषारा ने गोल्डन डक आउट किया. इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) और मार्कस स्टॉयनिस की जोड़ी मोर्चा संभालने के लिए मैदान पर आई.
  • लेकिन मार्कस स्टॉयनिस कुछ खास नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए। दूसरे छोर पर खड़े केएल राहुल (KL Rahul) ने 55 रन की कप्तानी पारी तो खेली, लेकिन उन्होंने महज 134 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

लखनऊ ने बनाए 214 रन

  • केएल राहुल की इस कच्छुआ छाप बल्लेबाजी ने फैंस को काफी निराश किया, जिसकी वजह से केएल राहुल को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
  • जहां तरह कप्तान ने धीमी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया, वहीं निकोलस पूरन ने मुंबई के गेंदबाजों की धुलाई कर जमकर रन बटोरें। उन्होंने 258+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 29 गेंदों पर 75 रन जड़ दिए।
  • इस दौरान निकोलस पूरन के बल्ले से पांच चौके और आठ छक्के निकले। बात किए जाए अन्य बल्लेबाजों की तो दीपक हुड्डा नौ गेंदों में 11 रन बना सके। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी धमाल मचाने वाले अरशद खान खाता तक नहीं खोल पाए।
  • अंत में आकर क्रुणाल पंड्या और आयुष बढोनी ने ताबड़तोड़ पारी खेल लखनऊ सुपर जायंट्स के स्कोर को 214 रन तक पहुंचा दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से नुवान तुशारा और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट झटकी।

फैंस ने उड़ाई KL Rahul की खिल्ली

https://twitter.com/dhanush37028942/status/1791483750129520684

https://twitter.com/NoRun7777/status/1791484115105333337

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kl rahul hardik pandya Mumbai Indians MI VS LSG IPL 2024