"आज मालिक नहीं छोड़ेगा", दिल्ली के खिलाफ केएल राहुल सिर्फ 5 रन बनाकर हुए OUT, आ गई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"आज मालिक नहीं छोड़ेगा", दिल्ली के खिलाफ KL Rahul सिर्फ 5 रन बनाकर हुए OUT, आ गई मीम्स की बाढ़

मंगलवार को केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल 2024 की अपनी सातवीं हार झेली। दिल्ली के होम ग्राउंड पर दोनों टीमों की भिड़ंत हुई, जिसमें ऋषभ पंत एंड कंपनी का दबदबा देखने को मिला। बल्लेबाजी के बाद दिल्ली ने गेंदबाजी में भी धमाल मचाया, जिसके चलते एलएसजी ने 19 रनों से हार झेलनी पड़ी। ऐसे में फैंस ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया और मजेदार मीम्स शेयर किए।

KL Rahul की टीम ने झेली हार

  • दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम ने आईपीएल 2024 के 64वें मुकाबले की मेजबानी की, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ।
  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई मेजबान टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। इसमें अहम योगदान अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स की अर्धशतकीय पारी का रहा।
  • लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला जमकर गरजा, जिसके चलते डीसी बड़ा टारगेट सेट कर पाई। हालांकि, दिल्ली के ने बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।
  • कप्तान ऋषभ पंत भी 23 गेंदों पर 33 रन ही जड़ सके। अभिषेक पोरेल ने 33 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से महज 25 गेंदों में 67 रन निकले।
  • 209 रन के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स का बल्लेबाजी क्रम कमजोर नजर आया। पावरप्ले में ही टीम ने अपनी चार विकेट खो दी।

लखनऊ ने झेली हार 

  • केएल राहुल (5), क्विंटन डी कॉक (12), मार्कस स्टॉयनिस (5) और दीपक हुड्डा (0) इस दौरान आउट हुए। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए निकोलस पूरन ने मोर्चा संभालते हुए 27 गेंदों पर 61 रन बनाए।
  • अपनी बेहतरीन पारी के बूते उन्होंने एलएसजी के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। लेकिन मुकेश कुमार की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह अक्षर पटेल के हाथों आउट हुए।
  • निकोलस पूरन के पवेलीयन लौट जाने की वजह से सुपर जायंट्स की पारी फिर से लड़खड़ाती नजर आई। ऐसे में अरशद खान टीम के संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों की धुनाई कर दी।
  • लखनऊ को जीत दिलाने के लिए उन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी, मगर उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। परिणामस्वरूप, एलएसजी 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी और 19 रन से मैच हार गई। वहीं, कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को सोशल मीडिया पर उनकी छोटी पारी के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

KL Rahul की फैंस ने उड़ाई खिल्ली

https://twitter.com/Fireblade_leo/status/1790431405198938241

https://twitter.com/funfaji/status/1790431904438620295

https://twitter.com/Prakash78033868/status/1790432342923686206

https://twitter.com/RajChhora_/status/1790432742817075542

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kl rahul rishabh pant DC vs LSG IPL 2024