"थाला का तो धागा खोल दिया", Sai Sudharsan-Shubman Gill की जोड़ी ने शतक जड़कर उड़ाई CSK की धज्जियां, फैंस ने जमकर लिए मजे
"थाला का तो धागा खोल दिया", Sai Sudharsan-Shubman Gill की जोड़ी ने शतक जड़कर उड़ाई CSK की धज्जियां, फैंस ने जमकर लिए मजे

शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) और शुभमन गिल ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर महफ़िल लूट ली। दोनों के बल्ले ने जमकर आग उगली और तूफ़ानी शतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को 231 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। शुभमन गिल (Shubman Gill) और साई सुदर्शन की इस बल्लेबाजी से फैंस काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।

Sai Sudharsan ने जमाया शतक 

  • बुधवार को आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ने इस मैच की मेजबानी की।
  • टॉस जीतकर कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद गुजरात के सलामी जोड़ी ने अपनी विस्फोटक पारी से धमाल मचा दिया। शुभमन गिल और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने सुपर किंग्स के गेंदबाजों की कुटाई कर जमकर रन बटोरें।
  • इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल 2024 का अपना-अपना पहला शतक भी पूरा किया। इस प्रदर्शन की मदद से गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन का स्कोर हासिल किया।
  • साई सुदर्शन ने 51 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और सात छक्कों की बदौलत 103 रन जड़ डाले। उनके अलावा शुभमन गिल के बल्ले से 55 गेंदों में 104 रन निकले। उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और नौ चौके जमाए।

शुभमन गिल का भी गरजा बल्ला

  • शुभमन गिल और साई सुदर्शन को रन बनाने से रोक पाना चेन्नई के गेंदबाजों के लिए मुश्किल साबित हुआ। वहीं, 13.3 ओवर में गुजरात टाइटंस के कप्तान (Shubman Gill) का कैच ड्रॉप कर तुषार देशपांडे ने चेन्नई की मुसीबतों को और बढ़ा दिया।
  • हालांकि, 18वें ओवर में तुषार देशपांडे ने गुजरात टाइटंस की सलामी जोड़ी को पवेलीयन वापिस भेजा। लेकिन तब तक टीम 213 रन बना चुकी थी। अंत में डेविड मिलर और शाहरुख खान ने कुछ रन स्कोर में जोड़े।
  • शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शतकीय पारी ने फैंस के दिलों को जीत लिया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर दोनों बल्लेबाजों की जमकर वाहवाही हुई। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को ट्रोल किया गया।

फैंस ने बांधे Sai Sudharsan-Shubman Gill की तारीफ़ों के पुल 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां