Bhuvneshwar Kumar: आईपीएल 2024 अपने आखिरी पढ़ाव पर पहुंच चुका है। 2 मई को सीजन का 50वां मुकाबला खेला गया, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर हुई। पैट कमिंस एंड कंपनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 202 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में राजस्थान ने स्कोरबोर्ड पर 200 रन लगाए। भुवनेश्वर कुमार की एक गेंद ने राजस्थान रॉयल्स की किस्मत में हार लिख दी। ऐसे में फैंस उनकी (Bhuvneshwar Kumar) गेंदबाजी से बहुत खुश हुए और सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।
राजस्थान ने गंवाया मैच
- हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 50वां मुकाबला खेला गया, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को चुनौती दी।
- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी पैट कमिंस की टीम 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाने में कामयाब रही। हैदराबाद ने पांचवें ओवर में ही अपने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट खो दिया।
- इसकी वजह से उसकी बल्लेबाजी पावरप्ले में धीमी पड़ गई और SRH ने इस सीजन पावरप्ले में अपना न्यूनतम स्कोर बनाया। वह 10 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। छठे ओवर में संदीप शर्मा ने अनमोलप्रीत सिंह को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
यशस्वी-रियान की पारी पर फिरा पानी
- हालांकि, इसके बाद नीतीश रेड्डी और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने संयुक्त रूप से 96 रन बनाए। लेकिन 14.4 ओवर में आवेश खान ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर हैदरबाद को तगड़ा झटका दिया।
- वहीं, नीतीश रेड्डी ने दूसरे छोर पर रहकर अपनी बल्लेबाजी का गियर बदला और छक्के-चौकों की बरसात कर डाली। उन्होंने 42 गेंदों पर 76 रन की नाबाद पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों का सामने करते हुए 42 रन जड़े और नीतीश कुमार रेड्डी के साथ 70 रन की साझेदारी की।
- राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के लिए विकेट लेना बहुत मुश्किल साबित हुआ। आवेश खान ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट झटकी। जवाब में पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा देने के बाद राजस्थान की पारी बैकफुट पर चली गई।
Bhuvneshwar Kumar की गेंदबाजी बनी राजस्थान के लिए काल
- कप्तान संजू सैमसन और धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे। मगर यशस्वी जायसवाल (67) और रियाना पराग (77) ने 134 रन की साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करवाई और स्कोर को आगे बढ़ाया।
- रोवमेन पोवेल ने 15 गेंदों में 27 रन की बेहतरीन पारी खेली। इन तीनों की पारी की मदद से आरआर ने 19.9 ओवर तक 200 रन बना लिए थे और उसको जीत के लिए महज दो रन की जरूरत थी।
- ऐसे में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए रोवमेन पोवेल को एलबीडब्ल्यू आउट किया, जिसके चलते हैदराबाद ने एक रन से मैच पर कब्जा किया।
- लिहाजा, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की इस गेंदबाजी ने फैंस का दिल खुश कर दिया। इसलिए सोशल मीडिया पर भुवी की खूब वाहवाही हुई।
फैंस हुए Bhuvneshwar Kumar के मुरीद
I'm so so happy for Bhuvneshwar Kumar. Deserves every bit of it ♥️ #SRHvRR
— aman (@bilateral_bully) May 2, 2024
Bhuvneshwar Kumar 🫡🫡#SRHvsRR pic.twitter.com/hTDwir8shv
— Alekh Dubey official (@AlekhDubey01) May 2, 2024
Bhuvneshwar Kumar taking us on a trip down memory lane to the 2019 IPL final with his sensational performance today pic.twitter.com/16yC4cGsjd
— Niraj45 (@_Niraj045) May 2, 2024
This is SRH!!!!
This is the fuckin SRH!!!
263 lu 287 lu ivvaleni high idhi.Awesome game in the Death there, except for the Throws, will happily accept them anyway now.
And the man, BHUVNESHWAR KUMAR🔥🔥🔥
— Nuthan (@iluvmyPopcorn) May 2, 2024
BHUVNESHWAR KUMAR HAS DEFENDED 2 OFF 1 AGAINST ROVMAN POWELL!
THE HERO FOR SRH – VICTORY BY 1 RUN 🔥 pic.twitter.com/5bpqAFOkat
— Uzma Naz (@UzmaNaa61412457) May 2, 2024
Vintage Bhuvneshwar Kumar 😎#SRHvRR #swingking #RRvSRH pic.twitter.com/vD29avoCR3
— CRICGLOBE (@thecricglobe) May 2, 2024
Kya zabardast match tha 😁 #SRH #BhuvneshwarKumar pic.twitter.com/4tuBL74Znw
— Abhishek Singh (@MSRgamingX) May 2, 2024
आज भी 'एक' की कीमत है, फिर चाहे वो एक रुपया हो, एक वोट हो, या फिर एक रन।
What a match Bhuvneshwar Kumar! 🔥#SRHvRR #IPL2024 #OrangeArmy #SunrisersHyderabad pic.twitter.com/oMrGjqKhyR
— Anmol Kumar (@anmolmalyan) May 2, 2024
Only bhuvneshwar kumar
— Harami (@HaramiHun0) May 2, 2024
Bhuvneshwar Kumar and Kavya Maran in the stadium. pic.twitter.com/rPnTauQCW6
— Sai Teja (@csaitheja) May 2, 2024
Great last over by Bhuvneshwar Kumar under pressure against Rovman Powell @IPL #SRHvsRR pic.twitter.com/zoLJ9CwIDY
— Never (@KaryaNahikarta) May 2, 2024
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां