"क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में", RCB ने प्लेऑफ़ में एंट्री कर किया चमत्कार, तो मीम्स की हो गई बौछार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB vs CSK: "क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में", RCB ने प्लेऑफ़ में एंट्री कर किया चमत्कार, तो मीम्स की हो गई बौछार

18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के खिलाफ आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला खेला। बैक टू बैक छह हार झेलने वाली फाफ़ डु प्लेसिस की टीम के लिए यह मैच करो या मारो जैसा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलुरु ने 219 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसके जवाब में ऋतुराज गायकवाड की टीम 191रन बना पाई और 27 रन से मैच (RCB vs CSK) हार गई। इसी के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ़ में जगह बना ली, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।

RCB vs CSK: बैंगलुरु की हुई 27 रन से जीत

  • शनिवार को खेला गया आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला (RCB vs CSK) बारिश से प्रभावित रहा। मैच में अचानक बारिश हो जाने की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोका गया।
  • हालांकि, इसके बाद भिड़ंत दोबारा शुरू हुआ और आरसीबी के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी हुई.
  • इस साझेदारी को मिचेल सैन्टनर ने किंग कोहली को 47 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट करके तोड़ा। फाफ़ डु प्लेसिस को टीम ने अपने दूसरे विकेट के रूप में खोया। वह 39 गेंदों में 54 रन बनाने में सफल रहे।

RCB को मिला प्लेऑफ़ का टिकट

  • लेकिन 12.6 ओवर में वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए। कप्तान के पवेलीयन लौट जाने के बाद दारोमदार रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन ने संभाला और 71 रन की अहम साझेदारी की।
  • 18वें ओवर में रजत पाटीदार शार्दुल ठाकुर का शिकार बने और 41 रन जड़ सके। दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से क्रमशः 14 रन और 16 रन निकले, जबकि कैमरून ग्रीन 17 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
  • जवाब में रचिन रवींद्र (61), रवींद्र जडेजा (42), अजिंक्य रहाणे (33) और एमएस धोनी (25) के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला, जिसके चलते सीएसके 191 रन बना सकी।
  • लिहाजा, 27 रन से मैच (RCB vs CSK) गंवाकर आईपीएल 2024 बाहर हो गई। दूसरी ओर, आरसीबी के क्वालिफ़ाई कर जाने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए।

RCB vs CSK: बैंगलुरु की जीत पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli MS Dhoni RCB vs CSK IPL 2024