"कितना पैसा खाया RR वालों", चेन्नई-राजस्थान मैच के बाद सोशल मीडिया पर बवाल, CSK की जीत पर उठे सवाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"कितना पैसा खाया RR वालों", चेन्नई-राजस्थान मैच के बाद सोशल मीडिया पर बवाल, CSK की जीत पर उठे सवाल

रविवार को चेपोक क्रिकेट स्टेडियम ने आईपीएल 2024 के 61वें मुकाबले की मेजबानी की, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) से हुआ। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया, जिसके बाद टीम स्कोरबोर्ड पर 141 रन लगाने में कामयाब रही। जवाब में CSK ने 18.2 ओवर में 145 रन बना दिए। परिणामस्वरूप, उसने 5 विकेट से सीजन की सातवीं जीत दर्ज की। इसके बावजूद चेन्नई को सोशल मीडिया पर फैंस ने ट्रोल किया।

CSK को मिला 142 रनों का लक्ष्य

  • राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 61वें मुकाबले का गवाह एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम बना। दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत काफी रोमांचक रही।
  • चेपोक में एक बार फिर चेन्नई के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, जिसके चलते संजू सैमसन एंड कंपनी 20 ओवर में महज 141 रन ही बना पाई। राजस्थान की ओर से रियान पराग ने सर्वाधिक रन बनाए।
  • 35 गेंदों का सामना करते हुए वह 47 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और तीन छक्के निकले। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और ध्रुव जुरेल ने क्रमशः 24 रन, 21 रन और 28 रन का योगदान दिया।
  • कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से भी 15 रन निकले। शुभम दुबे को तुषार देशपांडे ने गोल्डन डक आउट किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सिमरजीत सिंह ने तीन विकेट चटकाई, जबकि तुषार देशपांडे के हाथ दो विकेट लगे।

राजस्थान ने झेली 5 विकेट से हार

  • सिमरजीत सिंह ने संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर को आउट कर राजस्थान रॉयल्स पर दबाव बना दिया, जिससे उनके सामने दूसरे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो गया।
  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। रविचंद्रन अश्विन ने रचिन रवींद्र को 27 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन वापिस भेजा।
  • डेरील मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 27 रन, 22 रन, 10 रन, 18 रन और 5 रन का योगदान दिया। लेकिन ऋतुराज गायकवाड की 42 रन की नाबाद पारी ने चेन्नई के नाम 5 विकेट से शानदार जीत लिख दी।
  • हालांकि, मैच अपने नाम कर लेने के बाद सीएसके को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल, फैंस ने एमएस धोनी की टीम पर फिक्सिंग के आरोप लगाए।

CSK पर लगे फिक्सिंग के आरोप

https://twitter.com/MemeVersenow/status/1789647349373116658

https://twitter.com/shivamrajX/status/1789647482965590520

https://twitter.com/RadheyKarna12/status/1789647755767648685

https://twitter.com/RadheyKarna12/status/1789648069371560226

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni Sanju Samson CSK vs RR IPL 2024