New Update
Shubman Gill: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 10 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपकिंग्स (GT vs RCB) के बीच मैच खेला गया. मैच जीटी के लिए बेहतरीन और 35 रन से जीत दर्ज कर जीटी ने सीएसके के प्लेऑफ में पहुँचने की संभावना को धुंधला किया वहीं अपने लिए हल्की उम्मीद बचाए रखी. जीटी की जीत में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बड़ा योगदान रहा. लेकिन मैच समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने गिल को कड़ी सजा सुना दी.
Shubman Gill को मिली किसी और की गलती की सजा
- गुजरात टाइटंस और सीएसके मैच के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) पर 24 लाख रुपये का फाइन लगा दिया. बोर्ड द्वारा तय समय पर ओवर पूरा नहीं करने की वजह से गिल पर फाइन लगा दिया गया.
- अमूमन यही होता है कि स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है. लेकिन, गिल कप्तान तो हैं लेकिन दूसरी पारी में इंजरी की वजह से वे फील्ड पर नहीं थे.
- उनकी जगह टीम की कप्तानी राहुल तेवतिया कर रहे थे. अब ये समझ से परे है कि शुभमन पर फाइन क्यों लगाया गया.
Shubman Gill fined 24 Lakhs for maintaining slow overrate against CSK.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 11, 2024
- Feel for Gill, he wasn't even captaining last night as Tewatia was a stand-in captain. pic.twitter.com/CtT4jznYmK
गिल और सुदर्शन ने रचा इतिहास
- आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के दोनों ही ओपनर्स ने शतक लगाए.
- जीटी के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल (Shubman Gill) और साई सुदर्शन ने शतक जड़कर इतिहास रचा.
- साई सुदर्शन ने 51 गेंदों में 7 छ्क्के और 5 चौके लगाते हुए 103 रन बनाए. शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 6 छक्के और 9 चौके लगाते हुए 104 रन की पारी खेली.
मैच पर एक नजर
- शुभमन गिल (Shubman Gill) और साई सुदर्शन के शतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए थे.
- 232 के स्कोर का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना सकी और 35 रन से मैच हार गई. सीएसके के लिए डेरिल मिचेल ने 34 गेंद में 63 और मोईन अली ने 36 गेंद में 56 रन बनाए.
- शिवम दुबे ने 13 गेद में 21, रविंद्र जडेजा ने 10 गेंद में 18 और एमएस धोनी ने 11 गेंद में 26 रन बनाए.
- गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए. कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें- “इनको सपाट पिचों पर ही खेलने की..” पाकिस्तान को हराकर आयलैंड के कप्तान ने कसा तंज, बाबर आजम को लग जाएगी मिर्ची