वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही भारत को मिलेगा नया कोच, इन 3 विदेशी खिलाड़ियों से जय शाह करेंगे संपर्क, लिस्ट में रिकी पोंटिंग भी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने 8 मई को मुंबई में हुई बैठक के बाद टीम इंडिया के हेड कोच पद को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि टी 20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम को नया कोच मिलेगा. बोर्ड जल्द ही आवेदन प्रकिया की शुरुआत करेगा.

शाह (Jay Shah) ने कहा कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी 20 विश्व कप तक ही था. वे अगर बतौर कोच अपना कार्यकाल जारी रखना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही शाह ने बतौर कोच किसी विदेश दिग्गज की नियुक्ति से भी इनकार नहीं किया. आईए देखते हैं कि जय शाह भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच के रुप में किन 3 विदेशी दिग्गजों की ओर देख सकते हैं.

स्टिफन फ्लेमिंग

  • न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टिफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) लंबे समय से कोचिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं.
  • आईपीएल में सीएसके की सफलता में सिर्फ एमएस धोनी को क्रेडिट दिया जाता है लेकिन हम भूल जाते हैं कि फ्लेमिंग ने बतौर हेड कोच टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है.
  • फ्लेमिंग 2009 से ही सीएसके के कोच हैं और टीम को 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाने के साथ ही 2 बार चैंपियंस लीग का टाइटल भी दिला चुके हैं.
  • उन्हें अनुशासन के लिए जाना जाता है. वे मीडिया से दूर रहना और अनावश्यक बयान देने से भी बचते हैं.
  • लंबे समय से सीएसके के साथ काम करने की वजह से उन्हें भारतीय खिलाड़ियों के और भारतीय कंडीशंस का अच्छा ज्ञान है.
  • वे मेलबर्न स्टार्स के कोच भी रह चुके हैं. ऐसे में जय शाह (Jay Shah) अगले कोच के रुप में फ्लेमिंग की तरफ देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने अपने फेवरेट खिलाड़ियों को टीम में जगह देने के लिए ईशान-अय्यर के खिलाफ रची साजिश! खुद जय शाह ने किया खुलासा!

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse