IPL 2024 से बाहर होने के बावजूद शुभमन गिल ने जीता दिल, GT vs KKR मैच रद्द होने पर किया ये काम, आप भी करेंगे सलाम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 से बाहर होने के बावजूद Shubman Gill ने जीता दिल, GT vs KKR मैच रद्द होने पर किया ये काम, आप भी करेंगे सलाम

नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 की शानदार शुरुआत की थी। मुंबई इंडियंस को कड़ी शिकस्त देकर टीम ने अपने टूर्नामेंट का आगाज किया। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने फ़ॉर्म खो दी और पूरे सीजन संघर्ष करती दिखाई दी।

13 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले जाने वाले अहम मैच में बारिश विलेन बनकर आई, जिसकी वजह से गुजरात आईपीएल 2024 से बाहर हो गई। वहीं, मैच रद्द होने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और पूरी टीम ने अपने एक जेस्चर से दर्शकों के दिलों को जीत लिया है।

Shubman Gill ने जीता फैंस का दिल 

  • 13 मई को गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 63वां मुकाबला खेला जाना था, लेकिन अहमदाबाद में लगातार बारिश होने की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा।
  • इसकी वजह से शुभमन गिल की टीम मौजूदा सीजन से बाहर हो गई है। गुजरात आईपीएल 2024 में एलिमिनेट होने वाली तीसरी टीम बनी। हालांकि, मैच सस्पेंड हो जाने के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी ने अपने एक जेस्चर से फैंस के दिलों को जीत लिया है।
  • दरअसल, शुभमन गिल (Shubman Gill) और गुजरात टाइटंस के बाकी खिलाड़ियों ने अहमदाबाद में ग्राउंड स्टाफ के साथ तस्वीरें लीं। क्योंकि बारिश के दौरान उन्होंने पिच और मैदान को सूखा रखने के लिए काफी मेहनत की थी।
  • इसलिए उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त और करते और धन्यवाद कहते हुए जीटी ने ग्राउंड स्टाफ के साथ सेल्फ़ी ली। वहीं, अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।  

गुजरात की उम्मीदों पर फिरा पानी

  • गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच गुजरात टाइटन्स के लिए प्लेऑफ़ में जाने की आखिरी उम्मीद थी। अगर वो यह मैच जीत जाती तो उसके खाते में 12 अंक हो जाते।
  • इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को मात गुजरात 14 अंक अपने खाते में जमा कर सकती थी। हालांकि, उसके पास ऐसा करने का कोई मौका नहीं है। क्योंकि वो हैदराबाद को हराकर भी प्लेऑफ़ में नहीं जा पाएगी।
  • शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने 13 मैच खेले और पांच में जीत दर्ज की, जबकि सात मुकाबले उसने गंवाए। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुए मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shubman gill GT vs KKR IPL 2024 GT vs KKR 2024