"मुझ पर भरोसा नहीं किया", IPL 2024 फाइनल में पहुंचकर श्रेयस अय्यर ने BCCI को दिखाया आईना, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकालने पर दिया बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"मुझ पर भरोसा नहीं किया", IPL 2024 फाइनल में पहुंचकर Shreyas Iyer ने BCCI को दिखाया आईना, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकालने पर दिया बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल 2024 में अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीत लिया है। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ़ रहा है. केकेआर ने 14 में से नौ मैच जीतकर प्लेओफ़ के लिए क्वालीफाई किया और फाइनल में जाने वाली पहली टीम बनी. वहीं, खिताबी मुकाबले से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ा खुलासा किया है. साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर भी बयान दिया.

Shreyas Iyer ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर दी प्रतिक्रिया

  • दरअसल, 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल मैच से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ा खुलासा किया है.
  • एक प्रेस कोंफ्रेंस के दौरान श्रेयस अय्यर ने बताया कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही बैक इंजरी से जूझ रहे थे. इसलिए उन्होंने भारतीय बोर्ड से ब्रेक की मांग की. हालांकि, उन पर किसी ने भी भरोसा नहीं किया.
  • भारतीय बल्लेबाज़ (Shreyas Iyer)ने दावा किया, मैं लंबे प्रारूप में विश्व कप के बाद निश्चित रूप से संघर्ष कर रहा था। जब मैंने चिंता जताई तो कोई इस पर सहमत नहीं हो रहा था.मेरा कंपटीशन खुद से ही था.
  • जब आईपीएल करीब आ रहा था तो मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था। हम अपनी योजनाओं और रणनीतियों को मैदान में सही से एग्जीक्यूट करना चाहते थे। हमें पता था कि अगर हमने ऐसा किया तो अच्छी स्थिति में होंगे और ठीक वैसा ही हुआ।

Shreyas Iyer को नहीं मिला टी20 वर्ल्ड कप में मौका

  • गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम टीम इंडिया के सालाना अनुबंध की सूची से हटा दिया गया था. उनके दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा बने से इनकार कर देने के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया था.
  • इसके बाद श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम से भी बाहर का रास्ता दिखाया. हालांकि, आईपीएल 2024 में बतौर बल्लेबाज़ और कप्तान धमाकेदार प्रदर्शन कर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है.
  • श्रेयस अय्यर ने 14 मैच की 13 पारियों में 345 रन बनाए. इसके अलावा उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 में से नौ मैच जीते, जबकि तीन ही मैच में उसके हाथ हार लगी.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team shreyas iyer IPL 2024