Shashank Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शुक्रवार को केकेआर और पीबीकेएस के बीच बेहद हाई स्कोरिंग और रोमांचक मैच खेला गया. इस हाई सकोरिंग मैच का अंदाजा 500 से ज्यादा बने रन से लगाया जा सकता है. इस सीजन खराब प्रदर्शन से जूझ रही पंजब ने वो इतिहास रच दिया, जो कोई भी फ्रेंचाइजी आज तक आईपीएल में नहीं रच सकी.
पंजाब की कोलकाता पर जीत में जॉनी बेयरस्टो (108*) और शंशाक सिंह (68*) की नाबाद पारियों की अहम भूमिका रही. दूसरी ओर कोलकाता की गेंदबाजी बेहद खराब रही. सुनील नरेन एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे, जो किफायती रहे. लेकिन पंजाब ने भी नरेन के खिलाफ तगड़ा प्लान बनाया था. मैच के बाद शंशाक ने इस बात का खुलासा किया है.
Shashank Singh ने सनील नरेन के खिलाफ प्लान के बारे में बताया
- दरअसल सुनील नरेन ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 6 रन की इकोनॉमी से सिर्फ 24 रन दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने एक बल्लेबाज का शिकार भी किया. वह केकेआर के एकमात्र गेंदबाज थे, जो जरूरत से कहीं ज्यादा किफायती साबित रहे.
- उनके अलावा सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. पंजाब ने ऐसी योजना बनाई थी कि वह नरेन को छोड़कर बाकी सभी पर हमला करेंगे.
- इस बात का खुलासा मैच के बाद शंशाक सिंह (Shashank Singh) ने किया. उन्होंने बताया कि वो किस प्लान के साथ उतरे थे.
ये भी पढ़ें: IPL की वजह से शादी नहीं कर सके रजत पाटीदार, टूट गया फिक्स हुआ रिश्ता! पूरा मामला जान नहीं होगा यकीन
सिंगल्स और डबल्स में सुनील नरेन को खेलूंगा- शशांक सिंह
शशांक सिंह ( Shashank Singh) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज खिलाड़ी नरेन के खिलाफ अपने प्लान के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि,
"जब मैं डग आउट में था तो बस पिच का व्यवहार देख रहा था. मुझे लगा कि पिच अच्छी उछाल के साथ आ रही है. अन्य गेंदबाजों को मारने के लिए बस खुद पर विश्वास रखा, जबकि सुनील नरेन के ओवरो में सिंगल और डबल लेकर रन बनाने का प्लान किया था.
कोच ट्रेवर बेलिस ने मुझे पूरी आजादी दी है. उनका कहना था कि मुझे वैसे ही खेलना चाहिए जैसे मैं खेल सकता हूं. दूसरी ओर, क्रीज के दूसरे छोर पर 100 टेस्ट मैच खेल चुके जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाज का पूरा सहयोग मिल रहा था."
Shashank Singh said, "Sunil Narine had two overs, so I knew I had to play him out and take other bowlers". pic.twitter.com/6rWUQff2VT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 26, 2024
पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे सफल रन चेज़ किया
- मालूम हो कि सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो ने 48 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाकर पारी का अंत किया, जबकि शशांक सिंह (Shashank Singh) ने 28 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए.
- दोनों की शानदार पारी की ही बदौलत पंजाब किंग्स बीते शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे सफल रन चेज़ हासिल करने में कामयाब हो सकी.
- पंजाब किंग्स ने आठ विकेट शेष रहते कोलकाता नाइट राइडर्स के दिये हुए 261/6 रन के टारगेट को हासिल कर लिया था.
- यह आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज है, जो पंजाब के नाम दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें : विराट-रोहित या बुमराह नहीं, युवराज सिंह ने इस खिलाड़ी को बताया टी20 वर्ल्ड कप के लिए अहम, बोले- जिता देगा ट्रॉफी!