"रोहित का झूठा खा लिया क्या" संजू सैमसन ने CSK के खिलाफ 19 गेंदों में बनाए सिर्फ 15 रन, फैंस ने ले लिया आड़े हाथ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"रोहित का झूठा खा लिया क्या" Sanju Samson ने CSK के खिलाफ 19 गेंदों में बनाए सिर्फ 15 रन, फैंस ने ले लिया आड़े हाथ

Sanju Samson: रविवार को संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के से हुआ। चेपोक में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। चेन्नई के गेंदबाजों के सामने राजस्थान के बल्लेबाज बेबस नजर आए।  इस बीच कप्तान संजू सैमसन का बल्ला भी खामोश रहा। ऐसे में उन्हें फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा, जिसके वजह से संजू सैमसन (Sanju Samson) को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई गई। 

Sanju Samson ने 19 गेंदों में बनाए 15 रन

  • 12 मई को आईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को चुनौती दी। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्‍टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
  • संजू सैमसन ((Sanju Samson)) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से अच्छी पारी नहीं देखने को मिली।
  • सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 21 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे, जबकि जोस बटलर 25 गेंदों में 21 रन जड़कर आउट हुए। इन दोनों का विकेट गिर जाने के बाद फैंस की उम्मीदें कप्तान संजू सैमसन से जुड़ गई।

राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 141 रन

  • लेकिन वह भी 15 रन की पारी खेलकर सिमरजित सिंह का शिकार बन गए। 19 गेंदों में संजू सैमसन ((Sanju Samson)) एक भी छक्का या चौका नहीं जड़ पाए। लिहाजा, उनकी इस बल्लेबाजी से दर्शक काफी निराश हुए।
  • इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को जमकर फटकार लगाई। ध्रुव जुरेल ने 28 रन और रियान पराग ने 47 रन का योगदान दिया। शुभम दुबे बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए।
  • आखिरी ओवर में तुषार देशपांडे ने रियान ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे का विकेट अपने नाम किया।  ऐसी बल्लेबाजी के चलते राजस्थान रॉयल्स निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा पाई।
  • चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट सिमरजीत सिंह ने लिए। उन्होंने हर ओवर में 26 रन देते हुए तीन खिलाड़ियों को पवेलीयन वापिस भेजा। संजू सैमसन के अलावा यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का विकेट उनके नाम रहा।

Sanju Samson को सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

https://twitter.com/Rahulm_01/status/1789614742824435737

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Sanju Samson CSK vs RR IPL 2024 CSK vs RR 2024