टीम इंडिया को मिला जसप्रीत बुमराह का खतरनाक रिप्लेसमेंट, खुद संजू सैमसन ने किया नाम का खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
sanju samson

25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वो आईपीएल 2024 फाइनल का टिकट नहीं हासिल कर पाओ. सीजन की शुरुआत में राजस्थान को फाइनलिस्ट टीम माना जा रहा है, लेकिन दूसरे क्वालीफायर में हार झेलने के बाद उसके फाइनल में जगह बनाने का सपना चकनाचूर हो गया. मुकाबला गंवा देने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम के एक खिलाड़ी के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है.

Sanju Samson ने जसप्रीत बुमराह से की इस गेंदबाज़ की तुलना

  • आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों का दबदबा रहा. ट्रेविस हेड, विराट कोहली, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा जैसे और कई बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाज़ी की छाप दर्शको के दिलो पर छोड़ी.
  • लेकिन इस बीच राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ ने कातिलाना गेंदबाज़ी कर सभी का ध्यान अपने ओर खींचा. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच गंवा देने के बाद कप्तान संजू सैमसन इस गेंदबाज़ की तारीफों के कसीदे पढ़ते नजर आए.
  • पोस्ट मैच सेरेमनी में उन्होंने संदीप शर्मा की गेंदबाजों को लेकर कहा कि वह दूसरे जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दावा किया,
  • "संदीप शर्मा के लिए खुश हूं। नीलामी में नहीं चुने जाने और रिप्लेसमेंट के रूप में वापस आने से, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, उन्होंने निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है।
  • अगर हम आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले दो सालों में संदीप शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। जसप्रीत बुमराह के बाद उन्हीं का नंबर है। यह एक शानदार मैच था।"

ऐसा रहा SRH vs RR मैच

  • बात की जाए मैच की तो टॉस जीतकर कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ. पहली पारी में पैट कमिंस की टीम महज 175 रन ही बना पाई.
  • इसमें अहम योगदान हेनरिक क्लासेन का रहा, जिन्होंने 34 गेंदों में 50 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 139 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी.
  • परिणामस्वरूप, उसके हाथ 36 रन से बड़ी हार लगी और हैदराबाद ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. शाहबाज़ अहमद की बेहतरीन गेंदबाज़ी के चलते सनराइजर्स मैच पर कब्जा करने में सफल रही. चार ओवर में उन्होंने 23 रन खर्च करते हुए तीन सफलताएं हासिल की.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team jasprit bumrah Sanju Samson Sandeep Sharma IPL 2024