"जब मैं खेलने गया तो...", SRH के खिलाफ 1 रन से हारने के बाद Sanju Samson का बड़ा बयान, खुद शून्य बनाने पर दिया रिएक्शन
"जब मैं खेलने गया तो...", SRH के खिलाफ 1 रन से हारने के बाद Sanju Samson का बड़ा बयान, खुद शून्य बनाने पर दिया रिएक्शन

संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 के अपने दसवें मुकाबले में हार का सामना किया है। वीरवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच को राजस्थान ने सिर्फ एक रन से शिकस्त का मुंह देखा। कप्तान संजू सैमसन बतौर बल्लेबाज फ्लॉप हुए। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी पारी को लेकर बड़ा बयान दिया। तो आइए जानते हैं कि उनका क्या कहना है?

SRH के खिलाफ 1 रन से हारने के बाद Sanju Samson का बड़ा बयान

  • मैच हार जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बयान दिया कि उन्हें शून्य पर आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने पारी को संभाला और टीम को मैच में बनाए रखा। उन्होंने (Sanju Samson) कहा, 
  • हमने वास्तव में कुछ क़रीबी मैच खेले हैं और उनमें से कुछ में जीत हासिल की है। यहां एक मैच हार गए, और हमें SRH के गेंदबाज़ों को श्रेय देना होगा। आख़िरी ओवर तक हम 10 रन प्रति ओवर बना रहे थे।
  • IPL में गलती की गुंजाइश बहुत कम है और लेकिन SRH के गेंदबाजों ने अच्छी लड़ाई लड़ी। IPL में आप तब तक मैच नहीं जीतते हैं जब तक आप वास्तव में मैच नहीं जीत लेते। नई गेंद से बल्लेबाज़ी करना बहुत कठिन था।
  • हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाज़ी की। जब गेंद पुरानी हो गई तो बल्लेबाज़ी करना आसान हो गया और उन्होंने इसका अच्छा फायदा उठाया। (जायसवाल और पराग पर) आपको दोनों युवाओं को श्रेय देना होगा।
  • उन्होंने पारी को संभाला, वहां तक ​​पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई। आप उन मौकों को भुना भी लेते हैं और बाहर भी निकल जाते हैं। मैं और जोस बटलर पावरप्ले में आउट हो गए, उन्होंने अच्छा खेला और हमें उस स्थिति में पहुंचाया

राजस्थान को मिली 1 रन से हार

  • वीरवार को आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 201 रन बनाए। जवाब में संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम ने 200 रन बनाए।
  • संजू सैमसन के टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। लेकिन यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने अर्धशतकीय पारी खेल राजस्थान को मैच में बनाए रखा। हालांकि, यशस्वी जायसवाल के आउट हो जाने के बाद आरआर की पारी फिर लड़खड़ा गई और उसको हार झेलनी पड़ी।
  • हैदराबाद ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की। दरअसल, राजस्थान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे। तभी भुवनेश्वर कुमार ने रोवमेन पोवेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपनी टीम मैच जिताया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां