अंपायर ने की गलती! लेकिन संजू सैमसन को मिली भारी सजा, BCCI ने एक्शन लेते हुए सुनाया ऐसा फरमान

Published - 08 May 2024, 05:33 AM

Sanju Samson has been fined 30% of his match fees in dc vs rr ipl 2024 match-56

Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2204) में 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया ये मैच आरआर के कप्तान संजू सैमसन के लिए काफी निराशाजनक रहा. राजस्थान रॉयल्स तो हारी ही साथ ही कप्तान पर बीसीसीआई द्वारा फाइन भी लगा दिया गया. आईए आपको बताते हैं कि सैमसन (Sanju Samson) पर बोर्ड ने फाइन क्यों लगाया?

Sanju Samson को बीसीसीआई ने दी भारी सजा

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) अकेले दम राजस्थान रॉयल्स को जीत की तरफ खींच कर ले जा रहे थे. टीम का स्कोर जब 162 था और जीत के लिए 27 गेंदों पर 60 रन चाहिए थे.
  • उसी समय 16 वें ओवर की चौथी गेंद पर सैमसन ने मुकेश कुमार की गेंद पर बाउंड्री की तरफ उछाल दिया. बाउंड्री पर खड़े शे होप ने गेंद को पकड़ लिया.
  • होप का पैर बाउंड्री लाइन में सटा था या नहीं इसके लिए अंपायर ने थर्ड अंपायर से निर्णय मांगा और थर्ड अंपायर ने संजू को आउट करार दिया. सैमसन इस निर्णय से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने डीआरएस की मांग की लेकिन उन्हें डीआरएस नहीं मिला.
  • इस पर उन्होंने अंपायर से बात की जिसका कोई फायदा नहीं हुआ और उन्हें वापस लौटना. सैमसन के आउट होने का परिणाम आरआर को हार के रुप में उठाना पड़ा.
  • मैच के बाद अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने की वजह से सैमसन पर बीसीसीआई ने उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया.

विवादित रहा निर्णय

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) को थर्ड अंपायर द्वारा दिया गया आउट का फैसला विवादित रहा. कमेंटेटर्स और फैंस का कहना है कि अंपायर ने फैसला लेने में जल्दी कर दी और कैच को हर एंगल से नहीं देखा.
  • वायरल हो रहे अनेक एंगल में से एक एंगल में ये स्पष्ट दिख रहा है कि होप का पैर बाउंड्री लाइन में सटा है. अगर ऐसा है तो फिर सैमसन आउट नहीं थे.
  • बता दें कि सैमसन का विकेट बेहद अहम समय में गया. अगर उस वक्त उनका विकेट नहीं गिरता तो वे आरआर को मैच जीता देते.

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन ने ऑरेंज कैप की रेस में विराट की अटकाई सांस, तो पर्पल कैप की दौड़ में लौटा दिल्ली का ये गेंदबाज

सैमसन ने खेली बेहतरीन पारी

  • आरआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर मैक्गर्क के 20 गेंदों पर 50 और अभिषेक पोरेल के 36 गेंदों पर 65 रन की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे.
  • आरआर की तरफ से संजू सैमसन एकमात्र सफल बल्लेबाज रहे. सैमसन (Sanju Samson) ने 46 गेंदों में 86 रन की पारी खेल आरआर को मैच में बनाए रखा था.
  • उनका विकेट गिरने के बाद आरआर जीत से 21 रन दूर रह गई. आरआर 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन बना सकी और मैच हार गई.

ये भी पढ़ें- “जीत हमारे हाथ में थी लेकिन…”, संजू सैमसन ने दिल्ली से हारने के बाद खोया आपा, इन 2 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

Tagged:

DC vs RR IPL 2204 bcci Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.