"पहली पारी खत्म हुई तो", 176 के रनचेज में कैसे लड़खड़ा गई राजस्थान, संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई सबसे बड़ी चूक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"पहली पारी खत्म हुई तो", 176 के रनचेज में कैसे लड़खड़ा गई राजस्थान, Sanju Samson ने बताया कहां हो गई सबसे बड़ी चूक

संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 की शुरुआत में प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा था. बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम पूरे सीजन प्वाइंट टेबल में टॉप-4 में रहने में कामयाब रही. लेकिन टूर्नामेंट के अंतिम पड़ाव में टीम जीत के लिए संघर्ष करती दिखाई दी. इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे क्वालीफायर का टिकट कटाया, जहां उसके हाथ 35 रन से शर्मनाक शिकस्त लगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस हार पर कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का क्या कहना है?

Sanju Samson ने बताई राजस्थान की हार की वजह

  • शुक्रवार को सनराइजर्स हैदाराबद के साथ खेले गए सेमीफाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथ शर्मनाक हार लगी. चेन्नई के मैदान पर पैट कमिंस की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर फाइनल का टिकट अपने नाम किया.
  • वहीं, मुकाबला गंवा देने के बाद कप्तान संजू सैमसन काफी निराश दिखे. ऐसे में उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान टीम की हार का कारण बताया. उन्होंने (Sanju Samson) कहा,
  •  हमने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया था। हमारे गेंदबाज़ों का प्रदर्शन तारीफ़ योग्य था। दूसरी पारी के दौरान बीच के ओवरों में हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया और वहीं मैच हमारे हाथ से निकल गया।
  • दूसरी पारी में पिच बदल गई थी। ओस के नहीं होने के कारण ऐसा हुआ था। पिच में काफ़ी स्पिन था। साथ ही उनके गेंदबाज़ों ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की।
  • पिछले दो तीन साल से हमारी टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी आए हैं। ध्रुव जुरेल और रियान पराग का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है। वह सिर्फ़ हमारी टीम के लिए नहीं, बल्कि भारतीय टीम के लिए अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं।

Sanju Samson ने की संदीप शर्मा की धाकड़ गेंदबाज़ से तुलना

  • संजू सैमसन ने बात को आगे बढ़ाते हुए संदीप शर्मा की तुलना टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ से की. उन्होंने कहा कि वह भारत के दूसरे जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दावा किया,
  • मैं संदीप शर्मा के लिए वास्तव में खुश हूं। नीलामी में अन्सोल्ड रहने के बाद उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।
  • जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उससे मैं काफी प्रभावित हूँ. अगर हम संदीप शर्मा के पिछले दो साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह भारत के दूसरे जसप्रीत बुमराह हो सके हैं. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है.
  • मालूम हो कि संदीप शर्मा ने आईपीएल 2024 के 10 मुकाबलों की 10 पारियों में गेंदबाज़ी की. इस दौरान उन्होंने 23.92 की औसत और 8.18 की इकॉनमी से 13 विकेट झटकी, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Sanju Samson SRH vs RR IPL 2024 SRH vs RR 2024