"उसने जो किया", RCB को रौंदने के लिए राजस्थान ने मैदान से बाहर बैठे इस शख्स की ली मदद, संजू सैमसन ने किया खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"उन दोनों ने जो किया", RCB को रौंदकर फूले नहीं समाए Sanju Samson, इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

बैक टू बैक चार मुकाबले में हार झेलने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार वापसी की। बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को एलिमिनेटर मैच मे करारी शिकस्त देकर आरआर ने दूसरे क्वालीफायर का टिकट हासिल किया। वहीं, इस मैच को जीत जाने के बाद संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट टीम के दो खास शख्सों को दिया है। तो आइए जानते हैं कि कौन है वो दो लोग जिन्हें कप्तान (Sanju Samson) टीम की सफलता का कारण मानते हैं....

Sanju Samson ने ने इस शख्स को दिया श्रेय

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ मुकाबला जीत जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि टीम की सफलता का श्रेय कुमार संगकारा और शेन बॉन्ड को जाता है। कप्तान (Sanju Samson) ने बताया,
  • क्रिकेट और जीवन से हमें यही सीखने को मिलता है कि कभी अच्छे दिन होते हैं और कभी बुरे। लेकिन वापसी करना काफ़ी महत्वपूर्ण है। पिछले चार-पांच मैचो में हमारे पास मोंमेंटम नहीं था।
  • इसका श्रेय संगकारा और गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड को भी जाता है। उन्होंने होटल के कमरों में इन चीजों पर चर्चा करते हुए काफी समय बिताया है।

टीम के प्रदर्शन से खुश हुए Sanju Samson

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बात को आगे बढ़ाते हुए अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया। हालांकि, इस बीच वह ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी के तारीफ़ों के पुल बांधे। उन्होंने कहा,
  • हालांकि आज हमने जिस तरह से मैच खेला, जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैं काफ़ी ख़ुश हूं। आज हमने जिस तरह से क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी और गेंदबाजी की वो प्रभावशाली था।
  • साथ ही अश्विन और बोल्ट अनुभवी खिलाड़ी हैं। ध्रुव जुरेल 22 साल के हैं। यशस्वी जायसवाल 22 साल के हैं। बहुत कम अनुभव के साथ, वे जिस तरह से इस स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं वह अद्भुत है।
  • रोवमैन पॉवेल ने मैच को अच्छे से ख़त्म किया। अब हमें ट्रैवल करना है। इसलिए हम आराम करेंगे और अगले गेम का इंतजार कर रहे हैं

ऐसा रहा मैच का हाल

  • मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को बुलाया। विराट कोहली (33), रजत पाटीदार (34) और महिपाल लोमरोर (32) की पारी की मदद से 172 रन बनाए।
  • जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में ही 174 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए और चार विकेट से मैच अपने नाम किया। इसमें यशस्वी जायसवाल (45), रियान पराग (36), शिमरोन हेटमायर (26) और रोवमेन पॉवेल (16*) का योगदान रहा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Sanju Samson RR vs RCB IPL 2024