New Update
MS Dhoni: नीलामी के टेबल पर जब भी सीएसके (CSK) बैठती है तो किस खिलाड़ी को टारगेट करना है और किस खिलाड़ी पर कितने पैसे खर्च करने हैं इसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) का बड़ा रोल होता है. बेशक वे नीलामी में नहीं दिखते हैं लेकिन नीलामी की रणनीति वे टीम मैनेजमेंट के साथ बैठकर बना चुके होते हैं. ऐसा सीएसके के सीईओ भी कई बार कह चुके हैं. अक्सर सीएसके जिस खिलाड़ी पर दांव लगाती है वो कमाल कर जाता है. लेकिन आईपीएल 2024 के लिए लगाया एक दांव उल्टा पड़ गया है, जिसे आगामी सीजन में माही बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
उल्टा पड़ा MS Dhoni का ये दांव
- आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में सीएसके ने उत्तर प्रदेश के 20 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज समीर रिजवी (Sameer Rizvi) पर बड़ा दांव लगाया था.
- टीम ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए समीर को खरीदा था. समीर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इसलिए टीम ने सोचा था कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास के बाद रिजवी उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं.
- यही वजह रही कि रिजवी पर पैसा खर्च करते हुए सीएसके ने चौंकाया था और इस अनकैप्ड खिलाड़ी पर 8.5 करोड़ खर्च किए थे जो अबतक फिजुल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- “उनसे ज्यादा नहीं मांग सकते”, लखनऊ से हार के बाद धोनी पर ऋतुराज गायकवाड़ का बड़ा बयान, बताया कहां पीछे रह गई CSK
फ्लॉप रहा ये खिलाड़ी
- एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सिर्फ समीर रिजवी को खरीदा नहीं था बल्कि उन्हें पूरे मौके दिए.
- आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले इस खिलाड़ी ने उम्मीद जगाई थी लेकिन बाद के मैचों में वे फ्लॉप रहे हैं.
- समीर ने 6 मैचों की 3 पारियो में सिर्फ 15 रन बनाए हैं. उनका ये प्रदर्शन काफी साधारण है और उनके करियर के लिए सही नहीं है.
- अगले मैचों में मौका मिलने पर उन्हें अपना प्रदर्शन सुधारना होगा नहीं तो उन्हें नुकसान हो सकता है.
रिलीज किए जा सकते हैं
- आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है. अगर समीर रिजवी आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं लाते हैं तो अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज किया जा सकता है.
- अगर ऐसा होता है तो इस युवा खिलाड़ी के लिए ये एक बड़ा झटका होगा. मेगा ऑक्शन में शायद ही उन्हें फिर से ये कीमत मिले.
- समीर का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अच्छा प्रदर्शन रहा था.
- उन्होंने 7 मैचों में 277 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के बाद वे चर्चा में आए थे और एमएस धोनी (MS Dhoni) की नजर उन पर पड़ी और उन्हें टीम से जोड़ने के लिए 8.5 करोड़ खर्च किया गया.
- वे सीजन के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर थे.
ये भी पढ़ें- “अब तो इनके घर पर जाकर”, CSK को रौंदकर केएल राहुल ने भरी हुंकार, चेपॉक में अगली भिड़ंत को लेकर भी दिया बड़ा बयान