Sam Curran: आईपीएल का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच रविवार को मुल्लांपुर में खेला गया. अपने घर में खेल रही पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन ही बना सकी. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने 3 विकेट और 5 गेंद शेष रहते ही इस मैच को जीत लिया. वहीं इस मैच में पंजाब के लिए कप्तानी कर रहे सैम कुर्रन (Sam Curran) बड़ी गलती कर बैठे. जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट क्रंट्रोल बोर्ड (BCCI) को उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लेना पड़ा.
Sam Curran के खिलाफ BCCI ने लिया कड़ा एक्शन
- पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन कंधें की चोट से बाहर चल रहे हैं. उनकी जगह उपकप्तान सैम कुर्रन (Sam Curran) टीम की कमान संभाल रहे हैं.
- वहीं गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में सैम करन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया.
- जिसके चलते BCCI ने पंजाब किंग्स के कप्तान पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली.
- आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.
🚨BREAKING 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) April 22, 2024
Punjab Kings captain Sam Curran has been fined 50 percent of his match fees for breaching the IPL Code of Conduct during the match against the Gujarat Titans in Mullanpur.
He admitted to the offense and accepted the Match Referee’s sanction. For Level 1 breaches… pic.twitter.com/MUZIpkjImp
इस वजह से भुगतना पड़ा खामियाजा
- आईपीएल ने जारी की सूचना के अनुसार सैम कुर्रन को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 के अपराध है. जिसमें अंपायर के फैसले से अत्यधिक, स्पष्ट निराशा, खेल को फिर से शुरू करने या विकेट छोड़ने में स्पष्ट देरी करना जैसे अपराध शामिल है.
- यही कारण है कि सैम कुर्रन (Sam Curran) पर जुर्माना लगा और उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार भी कर लिया है.
IPL में पंजाब के हालात हुए बद से बदतर
पंजाब किंग्स की आईपीएल में शुरूआत जीत के साथ हुआ थी. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से शिकस्त दी थी. जिसके बाद पंजाब किंग्स की टीम अपनी लय को बरकरार नहीं रख सकी. पंजाब कि लगातार इस टूर्नामेंट में चौथी हार है.
अंकतालिका पर नजर डालें तो पंजाब ने अभी 8 मैच खेले हैं. जिसमें 2 जीत और 6 मैचों में हार मिली. इसी के साथ पंजाब 4 अंकों के साथ 9वें पायदान पर मौजूद है. इस मैच हारते हुए पंजाब किग्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो जाएगी.