"वो 3 होते तो...", RCB से मुंह की खाने के बाद बौखलाए ऋतुराज, IPL 2024 से बाहर होने के बाद इन 3 खिलाड़ियों को किया याद

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"वो 3 होते तो...", RCB से मुंह की खाने के बाद बौखलाए Ruturaj Gaikwad, IPL 2024 से बाहर होने के बाद इन 3 खिलाड़ियों को किया याद

18 मई को ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबला खेला। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 218 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में सीएसके ने 191 रन बनाए और 27 रन से मैच हारकर आईपीएल 2024 से बाहर हो गई। इस अहम मैच में चेन्नई की टीम काफी कमजोर नजर आई। ऐसे में कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) अपनी टीम के तीन खूंखार खिलाड़ियों को याद करते दिखाई दिए।

Ruturaj Gaikwad ने किया अपने तीन खूंखार खिलाड़ियों को याद

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हाथों हार झेलने और आईपीएल 2024 से बाहर हो जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने ड्वेन कॉनवे, मथीक्षा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान को याद करते हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि,
  • यह अच्छा विकेट था। स्पिनरों के लिए, यह थोड़ा घूम रहा था और ग्रिप बना रहा था। जो लक्ष्य था उससे काफी खुश हूं। हमने 14 में से सात मैच जीते, जिससे  मैं खुश हूं।
  • खिलाड़ियों की इंजरी ने हमारी परेशानियां बढ़ा दी। ड्वेन कॉनवे के भी न होने से बहुत फर्क पड़ा। पहले गेम से ही हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा था। पथिराना भी चोटिल हो गए।
  • इसके अलावा हमने मुस्ताफिजुर रहमान को भी मिस किया। जब आपकी टीम में चोटें आती हैं, तो टीम को संतुलित करना मुश्किल होता है।

चेन्नई हुई आईपीएल 2024 से बाहर

  • 18 मई को होने वाले आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ में जाने वाली चौथी टीम मिल गई है। टॉस जीतकर ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने पहले बल्लेबाजी के लिए फाफ़ डु प्लेसिस की टीम को बुलाया।
  • अच्छी शुरुआत के साथ आरसीबी ने पांच विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली (47), फाफ़ डु प्लेसिस (54), रजत पाटीदार (41) और कैमरून ग्रीन (38*) ने धमाकेदार पारी खेली।
  • जवाब में रचिन रविंद्र की 61 रन की अर्धशतकीय पारी भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला सकी। ऋतुराज गायकवाड की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन बनाने में सफल रही।
  • यदि अगर चेन्नई 18 रन से कम अंतर से भी मैच हारती तो भी वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाती। लेकिन उसने इस मैच में 27 रन से हार झेलनी, जिसकी वजह से उसके आईपीएल 2024 का सफर यही खत्म हो गया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Ruturaj Gaikwad RCB vs CSK IPL 2024