New Update
आईपीएल 2024 में एक बार फिर पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) से होने जा रहा है। पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तो पंजाब ने तीन विकेट से करारी शिकस्त झेली। इसलिए सैम कुरेन की कप्तानी वाली टीम इस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स का लक्ष्य मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट हासिल करना होगा। लिहाजा, एक बार फिर दोनों टीमों (RR vs PBKS) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
RR vs PBKS: पिछली हार का बदला लेना चाहेगी पंजाब
- आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की राजस्थान रॉयल्स से टक्कर हुई थी, जिसमें उसके हाथ तीन विकेट से हार लगी। शिमरोन हेटमायर ने अपनी तूफ़ानी पारी से राजस्थान को जीत दिलाई थी। उस दौरान पंजाब का गेंदबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया था।
- ऐसे में सैम करन एंड कंपनी इस हार का बदला लेना चाहेगी। हालांकि, पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 से एलिमिनेट हो चुकी है। इसलिए RR vs PBKS मैच उनके लिए सम्मान की लड़ाई होगी।
प्लेऑफ़ के टिकट पर होगी राजस्थान की निगाहें
- राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 की शानदार शुरुआत की थी। टूर्नामेंट के पहले पढ़ाव में संजू सैमसन एंड कंपनी काफी मजबूत नजर आ रही थी। लेकिन पिछले तीन मैचों में उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है।
- ऐसे में अब आरआर हार के सिलसिले से बचना चाहेगी। साथ ही उसकी कोशिश प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करने की होगी। राजस्थान सेमीफाइनल में जगह बनाने से महज एक जीत दूर है।
RR vs PBKS मैच में इन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है जंग
संजू सैमसन बनाम हर्षल पटेल
- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कमाल का रहा है। उनके बल्ले ने मौजूदा सीजन में खूब धमाल मचाया है। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स के घातक गेंदबाज हर्षल पटेल उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे।
यहां जानिए मौसम-पिच का हाल
- राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। बुधवार को यहां बारिश होने की 20 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है।
- अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बात की जाए बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तो यह बल्लेबाजी के अनुकूल है। इस मैदान पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है।
RR vs PBKS: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
- राजस्थान राॅयल्स की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, डोनावन फरेरा, राॅवमैन पाॅवेल, शुभम दुबे, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
- पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: जाॅनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चहर, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां