RR vs KKR: बारिश में धुल जाएगा लीग का आखिरी मैच, जानिए किस टीम को होगा नुकसान, टॉप-2 है दांव पर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RR vs KKR: बारिश में धुल जाएगा लीग का आखिरी मैच, जानिए किस टीम को होगा नुकसान, टॉप-2 है दांव पर

गुवाहाटी में आईपीएल 2024 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. 19 मई को राजस्थान रॉयल्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) से होने वाली है. रविवार को दोनों टीमों के बीच संस्करण का 70वां मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2024 के दो मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. ऐसे में RR vs KKR मैच के दौरान मौसम को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ रहे होंगे. तो आइए जानते हैं इस मैच में मौसम और पिच का क्या हाल रहेगा....

RR vs KKR: बारिश बनेगी विलेन

  • राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाना है. बात की जाए मौसम की तो रविवार को यहां बारिश होने की भारी संभावना है.
  • Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक़ तापमान दिन में 32 डिग्री सेल्सियस और रात में 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे.
  • इसके अलावा दिन और रात में बारिश होने की आशंका 68% और 95% प्रतिशत है. ऐसे में यह कहना गलत नही होगा कि RR vs KKR मैच बारिश में धुल सकता है.
  • वहीं अगर  ये मैच धुल जाता है तो राजस्थान को तगड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि उनका टॉप-2 में जगह बनाने का सपना टूट सकता है।

बल्लेबाजों का देगी पिच साथ

  • गुवाहाटी का बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच होने वाले मैच का गवाह बनने जा रहा है. इससे पहले बात की जाए इस मैदान की पिच की तो आईपीएल 2024 में यहां बल्लेबाजों का दबदबा रहा है.
  • क्योकि मौजूदा सीजन के तीन मैच की इस स्टेडियम ने मेजबानी की है, जो हाई स्कोरिंग रहे. ऐसे में एक बार फिर बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है.
  • वहीं, इनमें से दो मैच पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने अपने नाम किए, जबकि एक मैच चेजिंग टीम ने जीता. इसलिए टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकते हैं.

RR vs KKR: राजस्थान की अंतिम एकादश में नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी

  • राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.

ऐसी हो सकती है कोलकाता की प्लेइंग इलेवन

  • कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shreyas iyer Sanju Samson RR vs KKR RR vs KKR 2024