New Update
रविवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच आईपीएल के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. गुवाहाटी के मैदान पर दोनों टीमों की भिडंत होगी. मौजूदा सीजन में कोलकाता और राजस्थान का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. लेकिन संजू सैमसन की टीम को पिछले चार मैच में हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स का लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) को मात देकर जीत की पटरी में वापिस लौटने का होगा. दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर की टीम प्लेऑफ़ से पहले अपनी विनिंग स्ट्रीक को तोड़ना नही चाहेगी.
RR vs KKR: जीत की पटरी में लौटना चाहेगी राजस्थान
- संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 की शानदार शुरुआत की. बैक टू बैक मैच जीतकर टीम ने अपनी अभियान को बढाया और प्लेओफ़ में जगह पक्की की.
- लेकिन पिछले चार मुकाबलों में राजस्थान की टीम संघर्ष करती दिखाई दी. लगातार मैच गंवाकर उसने अपनी लय भी खो दी. ऐसे में आरआर का मकसद कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर धमाकेदार वापसी करने का होगा.
विनिंग स्ट्रीक नही तोड़ना चाहेगी कोलकाता
- श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में खूब धमाल मचाया है. टीम ने 13 में से तीन ही मैच गंवाए हैं, जबकि नौ मुकाबले अपने नाम करने में सफल रही.
- 17 अंकों के साथ केकेआर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल कर कोलकाता अपनी विनिंग स्ट्रीक को नही तोड़ना चाहेगी.
RR vs KKR मुकाबले में रोमांचक का तड़का लगाएगी इन खिलाडियों की भिडंत
सुनील नरेन बनाम ट्रेंट बोल्ट
- कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज़ सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. ओपनिंग करते हुए उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेली है. इसलिए ट्रेंट बोल्ट का लक्ष्य सुनील नरेन को प्लेओफ़ में ही आउट करने का होगा.
संजू सैमसन बनाम वरुण चक्रवर्ती
- आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाने वाले संजू सैमसन की वरुण चक्रवर्ती से हो सकती है. दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते दिखाई दिए हैं.
यहां जानिए मौसम-पिच का हाल
- गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का आयोजन किया जाएगी. लेकिन रविवार को होने वाली यह भिडंत बारिश से प्रभावित हो सकती है.
- मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक़ 60 प्रतिशत संभावना है कि 19 मई को यहां बारिश होगी. लिहाजा, RR vs KKR मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है.
- बात की जाए पिच की तो इस मैदान पर बल्लेबाजों ने अब तक खूब रन बनाए हैं. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही है.
RR vs KKR मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.
- कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां