कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, राजस्थान में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर, KKR ने किया 1 बदलाव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RR vs KKR: कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, राजस्थान में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर, KKR ने किया 1 बदलाव

19 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। गुवाहाटी के मैदान पर इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) आमने-सामने हैं। शाम साढ़े सात बजे मैच की पहली गेंद डाली जाने वाली थी लेकिन बारिश के कारण मुकाबला 10:45 पर शुरू होगा, दोनों टीमों को 7-7 ओवर दिए जाएंगे। RR vs KKR मैच शुरू होने से पहले घरेलू कप्तान ने टॉस का उछाला, जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स के पलड़े में जाकर गिरा। ऐसे में श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

RR vs KKR: कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

  • आईपीएल 2024 के खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 26 मई को सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने टॉप-4 में रहकर प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है।
  • वहीं, 19 मई की रात आईपीएल 2024 के समूह चरण का अंतिम मैच खेला जा रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) से होने वाला है।
  • इस मैच को जीतकर संजू सैमसन एंड कंपनी हार का सिलसिला खत्म करना चाहेगी, दूसरी ओर केकेआर का लक्ष्य अपनी जीत की स्ट्रीक को टूटने से रोकना होगा।
  • हालांकि, इससे पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसको जीतकर श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी के लिए राजस्थान रॉयल्स को बुलाया।

राजस्थान ने झेली बैक टू बैक हार

  • राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन टीम को पिछले चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में संजू सैमसन की टीम दूसरे स्थान पर बने रहने के लिए कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी।
  • दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 में काफी मजबूत नजर आई है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टीम प्लेऑफ़ में जाने वाली पहली टीम बनी।

RR vs KKR: ऐसी नजर आ रही है राजस्थान और कोलकाता की टीम

  • राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, नंद्रे बर्गर
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन:रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shreyas iyer Sanju Samson RR vs KKR IPL 2024