New Update
RR Predicted XI: बुधवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस भिड़ंत को जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई करेगी, जबकि हार का मुंह देखने वाली टीम का अभियान समाप्त हो जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की मजबूत प्लेइंग इलेवन (RR Predicted XI) क्या हो सकता है?
RR Predicted XI: ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिलेगा. टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिए अपने देश लौट गए हैं.
- इसलिए कप्तान संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन में टॉम कोहलर-कैडमोर को जगह दी जा सकती है. हालांकि, उन्होंने अभी तक आईपीएल का एक ही मुकाबला खेला है, जिसमें वह एक भी रन नहीं बना सके.
- उनका साथ देने के लिए मैदान पर युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल आ सकते हैं. आईपीएल 2024 में उनका बल्ला खामोश रहा है, जिससे राजस्थान रॉयल्स को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में वह एलिमिनेटर मैच में शानदार पारी खेलने की कोशिश करेंगे.
ऐसा नजर आ सकता है RR का मिडिल ऑर्डर
- राजस्थान रॉयल्स (RR) के मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन, रियान पराग और ध्रुव जुरेल नजर आएंगे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए कप्तान संजू सैमसन आएंगे. उनका प्रदर्शन अब तक कमाल का रहा है.
- जोस बटलर की अनुपस्थिति में वह टीम के मुख्य बल्लेबाज़ होंगे. चौथे नंबर बल्लेबाज़ी के लिए रियान पराग का आना तय है. मौजूदा सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ हैं.
- उन्होंने दबाव की स्थिति में भी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाज़ की है. यदि राजस्थान का शीर्ष क्रम फ्लॉप भी हो जाता है तो रियान पराग पर भरोसा जताया जा सकता है.
- पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए ध्रुव जुरेल को भेजा जा सकता है. हालांकि, वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहें हैं. वहीं, फिनिशर की भूमिका शिमरोन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल निभा सकते हैं.
इन गेंदबाजों को मौका
- अंत में बात की जाए राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ी की क्रम की तो इसमें रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और अवेश खान को जगह मिल सकती है. इसके अलावा युज़वेंद्र चहल को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
- तेज़ गेंदबाज़ी के लिए राजस्थान के पास ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और संदीप शर्मा का विकल्प होगा. स्पिन गेंदबाज़ी में मोर्चा रविचन्द्रन अश्विन और युज़वेंद्र चहल संभाल सकते हैं.
RCB के खिलाफ ऐसी हो सकती है RR की प्लेइंग इलेवन
- राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान.
- इम्पैक्ट प्लेयर: युज़वेंद्र चहल.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां