KKR vs RCB: टॉस जीतकर फाफ ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI में किये 3 बड़े बदलाव, सिराज की हुई वापसी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Royal Challengers Bengaluru won the toss and elected to bowl first in kkr-vs-rcb-ipl 2024 match-36

KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच खेला जा रहा है. यह मैच कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. इस मैच से पहले टॉस की प्रक्रिया पुरी हो चुकी है. क्योंकि, दोनों टीमों के कप्तान टॉस (Toss) के लिए मैदान पर आ चुके हैं. सिक्का दोनों कप्तान श्रेयस अय्यर और फाफ डु प्लेसिस की मौजूदगी में  उछाला गया. जो कि फाफ डु प्लेसिस के पक्ष में गिरा. आरसीबी के कप्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.

KKR vs RCB: फाफ ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी

  • फैंस को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हलांकि, 17वें सीजन में बैंगलोर मुश्किल में नजर आ रही है.
  • आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच जीतना होगा. उनकी एक हार टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है.
  • कुछ ही देर में दोनों टीमों मैदान पर जर आने वाली है. बता दें आरसीबी के कप्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.

KKR vs RCB: RCB में हुए ये बड़े 3 बदलाव

  • इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोई बदलाव नहीं किया है. पिछले मैच की अंतिम ग्यारह के साथ श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे हैं. जबकि आरसीबी के कप्तान ने इस मैच में 3 बड़े बदलाव किए हैं.
  • ग्रीन, कर्ण शर्मा और सिराज की वापसी हुई है. फाफ ने कहा कि गर्मी को देखते हुए पहले बल्लेबाज़ी करना अच्छा रहता है लेकिन वह चेज़ करना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि थोड़ी देर के खेल के बाद तापमान कम हो जाएगा.

अय्यर अपने गढ़ में फाफ को दे सकते हैं चुनौती

  • कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अच्छी लय में नजर आ रही है. जबकि दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक-एक जीत के लिए कड़ा संघर्ष किया है. RCB को 7 में से सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिल सकी है.
  • इस मैच में भी आरसीबी का जीतना मुश्किल नजर आ रहा है. क्योंकि, केकेआर का अपने घर में रिकॉर्ड बेहतरीन है. इस मैदान पर केकेआर ने 84 मैचों में से 49 मैच जीते हैं. जबकि 35 मैचों में हार मिली है.
  • वहीं आरसीबी ने आरसीबी ने कुल में 12 मैच खेले हैं. जिसमें 5 जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा .

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है

RCB की प्लेइंग XI:फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज

KKR की प्लेइंग XI: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

यह भी पढ़े: इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं हार्दिक पांड्या, IPL 2024 के बीच आई इस रिपोर्ट को देख हैरत में करोड़ों लोग

shreyas iyer Mohammed Siraj Faf De Plessis IPL 2024 KKR vs RCB 2024