RCB vs SRH: रजत पाटीदार की जगह जितेश कप्तान, इस भारतीय की हुई एंट्री, RCB पहले करेगी गेंदबाजी

Published - 23 May 2025, 06:58 PM | Updated - 23 May 2025, 07:10 PM

Rcb Vs Srh 4

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 65वां मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है, जिसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) लखनऊ के मैदान पर आमने-सामने हैं। वैसे तो इस भिड़ंत की मेजबानी की जिम्मेदारी बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम को दी गई थी, लेकिन मानसून की वजह से इसको लखनऊ में स्थानांतरित करना पड़ा। अब से कुछ ही देर में मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले टॉस दोनों कप्तानों को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया, जिसे जीतकर जीतेश शर्मा ने गेंदबाजी का चयन किया।

RCB vs SRH: बेंगलुरु को लगा झटका

RCB vs SRH: Rcb Ipl 2025

23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले जाने वाला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs SRH) के लिए काफी अहम है। यदि रजत पाटीदार एंड कंपनी को पॉइंट्स टेबल में टॉपर बनना है तो उसके लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। इस समय वह 17 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। अगर आरसीबी हैदराबाद को मात देने में कामयाब होती है तो वो 19 पॉइंट्स के साथ टॉप-1 पर चली जाएगी।

हालांकि, RCB vs SRH मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कप्तान रजत पाटीदार अनफिट होने के कारण इस मैच में कप्तानी नहीं करेंगे। वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम जीतेश शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

RCB vs SRH: बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की पहली गेंद से पहले जितेश शर्मा और पैट कमिंस को मैदान पर आमंत्रित किया गया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टॉस का सिक्का उछाला, जो कि आरसीबी पलड़े में गिरा और कप्तान ने गेंदबाजी का चयन कर एसआरएच को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। बेंगलुरु टीम मैनेजमेंट ने देवदत्त पाडिक्कल की जगह प्लेइंग इलेवन में मयंक अग्रवाल को शामिल किया है। वहीं, हैदराबाद तीन बदलाव के साथ उतरी है। ट्रैविस हेड और जयदेव उनादकट के साथ अभिनव मनोहर की भी टीम में वापसी हुई है।

RCB vs SRH मैच के लिए ऐसी नजर आ रही है बेंगलुरु-हैदराबाद की प्लेइंग-XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा

यह भी पढ़ें: इन खिलाड़ियों के सिर सजी है IPL 2025 पर्पल-ऑरेज कैप

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बाद क्या बोले ऋषभ पंत?

Tagged:

RCB vs SRH IPL 2025 Rajat Patidar pat cummins