LSG vs RCB: टिम डेविड समेत 2 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर, RCB ने लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता

Published - 27 May 2025, 06:55 PM | Updated - 27 May 2025, 09:49 PM

LSG Vs RCB 4

मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आखिरी लीग मैच खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (LSG vs RCB) लखनऊ में होने वाले इस मैच के लिए आमने-सामने हैं। आरसीबी के लिए अंक तालिका में शीर्ष-2 में अपनी जगह पक्की करने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। अब से कुछ ही देर में मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले ऋषभ पंत और जितेश शर्मा टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसे जीतकर आरसीबी ने गेंदबाजी का चयन किया।

LSG vs RCB: बेंगलुरु के लिए है जीत जरूरी

LSG vs RCB: Rcb Ipl 2025

आईपीएल 2025 का कारवां आखिरी बार लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच गया है, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच के लिए एक-दूसरे से भिड़ेगी। जहां एक तरफ ये ऋषभ पंत एंड कंपनी के लिए आत्मसम्मान की जंग होगी तो वहीं बोल्ड आर्मी टॉप-2 में सीट पक्की करने के लिए लड़ेगी। दोनों ही टीमें जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी।

हालांकि, अगर आरसीबी यह मैच गंवा देती है तो उसको फाइनल में जाने से पहले एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 मैच खेलना पड़ेगा। वहीं, अगर बेंगलुरु टॉप-2 में जगह बनाने में कामयाब हो जाती है तो वह एलिमिनेटर मैच से बच जाएगी।

LSG vs RCB: टॉस जीतकर जितेश शर्मा ने चुनी गेंदबाजी

LSG vs RCB मैच का आगाज भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे होगा। लेकिन इससे आधे घंटे पहले घरेलू कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस का सिक्का उछाला, जो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पलड़े में जाकर गिरा। इसके बाद टीम ने जितेश शर्मा ने गेंदबाजी का चयन कर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

इस मैच में आरसीबी को दो तगड़े झटके लगे हैं। स्टार खिलाड़ी लुंगी एंगीडी और टिम डेविड इस भिड़ंत के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इनकी जगह लियम लिविंगस्टोन और नुवान तुशारा को मौका मिला है। जबकि एलएसजी की प्लेइंग इलेवन में मैथ्यू ब्रीट्ज़के और दिग्वेश सिंह राठी को मौका मिला है।

LSG vs RCB: मैच के लिए बेंगलुरु-लखनऊ की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा

लखनऊ सुपर जायंट्स: मिशेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, दिगवेश सिंह राठी, अवेश खान, विलियम ओ'रूर्के

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन मुंबई इंडियंस को पड़ सकता है भारी

यह भी पढ़ें: इन 3 कारण की वजह से गुजरात टाइटंस को गंवाना पड़ सकता है IPL 2025 का खिताब

Tagged:

LSG vs RCB IPL 2025 rishabh pant Rajat Patidar