VIDEO: विदाई मैच में हार के बाद हार्दिक को नजरअंदाज कर रोहित शर्मा को मनाती दिखीं नीता अंबानी, एक-दूसरे के बीच हुई लंबी बातचीत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
rohit-sharma-nita-ambani-long-chat-video-viral-after-mi-vs-lsg-match-in ipl 2024

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 67 वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और एलएसजी (MI vs LSG) के बीच खेला गया. दोनों ही टीमों के लिए सीजन का ये आखिरी मैच था. इस मैच में एलएसजी ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा.

सीजन के 14 मैचों में 4 जीत और 10 हार के साथ अंक तालिका में 10 वें स्थान पर रहते हुए मुंबई इंडियंस का अंत निराशाजनक रहा. मैच के बाद मुंबई की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) और टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय तक बातचीत करते नजर आए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma और नीता अंबानी के बीच लंबी बातचीत

  • एलएसजी और मुंबई के बीच हुए मैच के बाद वानखेड़े काफी शांति थी. इसकी वजह मैच के परिणाम का प्लेऑफ के लिए अहम न होना. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) प्लेऑफ के रेस से पहले से ही बाहर है.
  • वहीं एलएसजी की जीत भी उसे प्लेऑफ में नहीं पहुँचा सकी. इस वजह से मैच के बाद सामान्य सा माहौल था. खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मिल जुल रहे थे.
  • इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और नीता अंबानी के बीच लंबी बातचीत हुई. रोहित मिसेज अंबानी (Nita Ambani) को कुछ समझाते हुए दिख रहे थे और वे उन्हें सुन रही थी.
  • दोनों के बीच क्या बात हुई इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है लेकिन दोनों की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.
  • इस दौरान आकाश अंबानी भी हिटमैन से मिलने पहुंचे. उन्होंने पूर्व कप्तान से हाथ मिलाया और ऐसा लग रहा है कि जैसे नीता अंबानी रोहित को मना रही हैं.

मुंबई इंडियंस के साथ शायद आखिरी मैच था

  • माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस और एलएसजी के बीच खेला गया मुकाबला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मुंबई के लिए आखिरी मैच था. अगले सीजन में रोहित मुंबई से अलग हो सकते हैं.
  • पूर्व कप्तान एमआई के लिए संभवत: आखिरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और अपने फैंस के चेहरे पर मुस्कान लौटाने के साथ ही ये भी बताया कि वे विश्व कप से पहले फॉर्म में लौट चुके हैं. रोहित ने 38 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 68 रन की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस अगले साल सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन! कप्तान से लेकर पूर्व कप्तान तक हो सकते हैं बाहर

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित का योगदान

  • मुंबई इंडियंस को एक ब्रांड और लीग की सबसे सफलतम टीम बनाने में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा योगदान रहा है. 2011 में एमआई से जुड़े शर्मा को 2013 में टीम का कप्तान बनाया गया था.
  • 2013 से लेकर 2023 के बीच अपनी कप्तानी में रोहित ने एमआई को 5 बार खिताब दिलवाया. 2011 से 2024 के बीच रोहित ने एमआई के लिए 212 खेले. इस दौरान 35 अर्धशतक और 2 शतक लगाते हुए उन्होंने 5,458 रन बनाए.
  • उनका सर्वाधिक रन नाबाद 109 रहा है. एमआई के लिए आईपीएल में वे सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा अर्धशतक, चौके और छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
  • आईपीएल 2024 से पहले रोहित को जिस तरह एमआई ने कप्तानी से हटाया था वो इस खिलाड़ी का अपमान था और इसी वजह से वे अगले सीजन किसी और टीम की जर्सी में दिख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- “मैं शर्मा जी के बेटे के लिए…”, IPL से विदा होने के बाद केएल राहुल ने जीता दिल, T20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बयान

Rohit Sharma Mumbai Indians NITA AMBANI MI VS LSG IPL 2024