Mumbai Indians और ट्रॉफी के बीच में खड़ा है उनका ही सीनियर खिलाड़ी, हर बड़े मौके पर दे रहा है धोखा

Published - 27 May 2025, 05:12 PM

Mumbai Indians 2

Mumbai Indians: हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। आईपीएल 2025 में एमआई ने 14 मुकाबले खेले थे, जिसमें से 8 में उन्हें जीत मिली है तो 6 मैच में एमआई को हार का सामना करना पड़ा है।

हालांकि, इसके बावजूद 16 अंकों के साथ एमआई ने प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है, जिसके बाद हार्दिक अपनी कप्तानी में पहली बार मुंबई को खिताब जिताने की उम्मीद कर रहे हैं। मगर एक खिलाड़ी मुंबई और ट्रॉफी के बीच खड़ा है क्योंकि हर बार जब-जब टीम को इस सीनियर खिलाड़ी की सख्त जरूरत होती है तभी वह धोखा देकर निकल जाता है।

टीम को लगातार धोखा दे रहा है खिलाड़ी

Mumbai Indians 3

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा है जो कि आईपीएल 2025 में बतौर सलामी बल्लेबाज एमआई की प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। रोहित के लिए आईपीएल 2025 काफी साधारण रहा है क्योंकि इस सीजन उन्होंने 13 पारियों में 27.41 की मामूली औसत और 147.53 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं।

इस दौरान रोहित के बल्ले से 13 पारियों में सिर्फ तीन अर्धशतकीय पारियां निकली है। रोहित के खराब फॉर्म का खामियाजा पूरी एमआई टीम को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि टीम को जिस तरह की शुरुआत चाहिए रोहित वैसी शुरुआत देने में बार-बार असफल हो रहे हैं।

पिछली पांच पारियों में रहे फ्लॉप

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े पिछले पांच मैचों में काफी साधारण रहे हैं। उन्होंने आखिरी 5 पारियों में सिर्फ एक बार अर्धशतकीय पारी खेली थी। अगर उनकी अंतिम पांच पारियों में नजर डाले तो वह 12, 53, 7, 5, 24 रही हैं। यही कारण है कि मुंबई लगातार बल्लेबाजी में संघर्ष कर रही है।

टीम प्रबंधन जिस शुरुआत की उम्मीद रोहित शर्मा से कर रहे हैं उस तरह की धमाकेदार शुरुआत देने में अभी तक वह फेल रहे हैं। जबकि पिछले मैच में एमआई के लिए रोहित ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 गेंदों पर 24 रन की धीमी पारी खेली थी, जिसके चलते एमआई एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में चूक गया था।

Mumbai Indians के लिए रोहित को खेलनी होगी दमदार पारियां

अगर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को साल 2025 में उनका छठा खिताब उठाना है तो रोहित शर्मा का बल्ला चलना बेहद जरूरी होगा, क्योंकि यहां से एक भी हार उनके खिताब जीतने के ख्वाब को चकनाचूर कर सकती है। वहीं, प्लेऑफ के मुकाबलों में इन फॉर्म बल्लेबाज रियान रिकल्टन और विल जैक्स भी मौजूद नहीं रहेंगे, जिसके चलते रोहित पर अच्छी शुरुआत दिलाने का थोड़ा अतिरिक्त भार पड़ सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्लेऑफ में रोहित का बल्ला चलता है या फिर एमआई (Mumbai Indians) अपना छठा खिताब जीतने से इस बार भी चूक जाती है।

ये भी पढ़ें- Suryakumar Yadav ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, लगातार 14वीं बार ये उपलब्धि हासिल करने वाले MI के बने पहले बल्लेबाज

Tagged:

IPL 2025 Mumbai Indians Rohit Sharma