MI छोड़ने का पूरा मन बना चुके हैं रोहित शर्मा, अब इस तस्वीर ने बढ़ाई फैंस की धड़कन, जल्द इस फ्रेंचाइजी का थामेंगे दामन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
MI छोड़ने का पूरा मन बना चुके हैं रोहित शर्मा, अब इस तस्वीर ने बढ़ाई फैंस की धड़कन, जल्द इस फ्रेंचाइजी का थामेंगे दामन

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से ही रोहित शर्मा सुर्खियों में हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित को भारतीय क्रिकेट फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. फैंस चाहते हैं कि वो आगामी सीजन किसी दूसरी टीम की जर्सी में बतौर कप्तान लौटें.

हालांकि ये संशय अभी भी बरकरार है कि अगले साल शर्मा मेगा ऑक्शन में जाएंगे या फिर ऑक्शन से पहले ही कोई टीम उन्हें अपने साथ जोड़ लेगी और अगर ऐसा होगा तो वो कौन सी टीम होगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जो संकेत दे रहा है कि आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कौन सी टीम के साथ नजर आएंगे.

Rohit Sharma की वायरल तस्वीर

  • 11 मई को कोलकाता के इडेन गार्डेन में केकेआर और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेले थे.
  • इसी मैच से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें रोहित शर्मा केकेआर के ड्रेसिंग रुम में नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा केकेआर (KKR) के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से घिरे हुए हैं. वे कुछ टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं.
  • अब रोहित क्या बात कर रहे हैं इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है लेकिन टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों से नजदीकी इस बात का इशारा करती है कि रोहित अगले सीजन केकेआर का हिस्सा हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 24 की उम्र में बेंच पर सड़ रहा है भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, 2 साल में आसमान से जमीन पर आया करियर

वीडियो भी हुई थी वायरल

  • केकेआर और मुंबई इंडियंस मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक वीडियो केकेआर के कोचिंग टीम का हिस्सा अभिषेक नायर के साथ भी वायरल हुई थी.
  • रोहित पहली बार अपनी कप्तानी जाने के मुद्दे पर नायर के साथ बात करते सुने गए. रोहित नायर से कह रहे थे कि मुंबई इंडियंस टीम को मैंने बड़ी मेहनत से बनाया था. वो मेरे लिए मंदिर की तरह है. अब सबकुछ बदल गया है. वो सबसे उपर आ गया है.
  • खैर, मेरा तो ये आखिरी साल है. रोहित और नायर की बातचीत का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था. बता दें कि हिटमैन का एमआई के साथ ये आखिरी साल है. वे टीम छोड़ने का मन बना चुके हैं और अगले साल निश्चित रुप से किसी दूसरे टीम के साथ नजर आएंगे. वो टीम केकेआर भी हो सकती है.

रोहित से सवाल

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) केकेआर के खिलाफ 24 गेंद में सिर्फ 19 रन बना सके. उनकी खराब फॉर्म का सिलसिला पिछले 7 मैच से चल रहा है.
  • सीजन की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में करने वाले रोहित ने शुरुआती 6 मैच में 261 रन बनाए थे लेकिन बाद के 7 मैचों में वे सिर्फ 88 रन बना सके हैं. फॉर्म आई ये गिरावट कई सवाल खड़े करती है.
  • क्या सचमुच रोहित आउट ऑफ फॉर्म हैं, या कप्तानी जाने की निराशा को खराब बल्लेबाजी से प्रदर्शित कर रहे हैं. इन सवालों का जवाब टी 20 विश्व कप 2024 में मिलेगा.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 खत्म होने से पहले BCCI का बड़ा फैसला, टॉस प्रक्रिया होगी खत्म, इस तरह कप्तान लेंगे पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी का फैसला

Rohit Sharma Mumbai Indians kkr IPL 2024