"सब कुछ चेंज हो रहा है मेरा क्या है..", रोहित शर्मा ने MI में हो रहे भेदभाव पर KKR के कोच के साथ की प्राइवेट बात, VIDEO हुआ लीक

Published - 11 May 2024, 06:10 AM

rohit sharma can leave mumbai indians his converation leaked with abhishek nayar video viral

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक, मुंबई इंडियंस के इस खराब प्रदर्शन का कारण आंतरिक मतभेद और विवाद है. जिसकी शुरूआत हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने से हुई है.

हिटमैन मुंबई इंडियंस टीम में हुए हालिया बदलावों से खुश नहीं हैं, यही वजह है कि अगले सीजन में उनके मुंबई छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इन अटकलों को केकेआर द्वारा शेयर किए गए एक वायरल वीडियो से और बल मिलता है, जिसमें हिटमैन केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर से बात कर रहे हैं.

Rohit Sharma और अभिषेक नायर के बीच की बातचीत लीक

  • दरअसल केकेआर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोलकाता के सहायक कोच अभिषेक नायर से बात कर रहे हैं.
  • ये दोनों यहां किस विषय पर बात कर रहे हैं? इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन दोनों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत सुनने को मिली.
  • दोनों के बीच हुई बातचीत के बाद केकेआर ने यह वीडियो डिलीट कर दिया. लेकिन तुरंत ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें कई हिंट भी मिले हैं.

यहां वीडियो देखें

https://twitter.com/Iconic_Hitman/status/1788977747865293177?fbclid=IwZXh0bgNhZW0CMTAAAR2CA5jQTgMnUITz-DjaIONcDyVTbd3TXtOndyQ_NrerNU2lKSu593-JmOw_aem_AQlTmJnf3JTPVE5fkPLUnCQGK8oCOpo7uv84yOTPp2zeVAWIlJrDVEihX1Y8yrA8TErcbsIXqx1AlzNdrBJCBA3S

"यह मेरा आखिरी है"- रोहित शर्मा

  • वायरल वीडियो में काफी शोर है. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अभिषेक नायर के बीच एक छोटी सी बातचीत सुनने को मिली.
  • जिसमें रोहित को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि, "एक एक चीज़ बदल रही है वो उनके ऊपर है, जो भी है वो मेरा घर है भाई, वो मंदिर जो है ना मैंने बनाया है. मेरा क्या मेरा तो लास्ट है."
  • यह कहना मुश्किल है कि रोहित मुंबई इंडियंस को छोड़कर किस टीम में शामिल होने वाले हैं. लेकिन केकेआर के कोच से यह बात साझा करने के बाद संभावना है कि हिटमैन इस फ्रेंचाइजी का दामन थाम सकते हैं.

मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला केकेकार से

  • दरअसल आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है.
  • ये मैच मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच मैच 11 मई की शाम को होगा.
  • यह मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. वहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अभिषेक नायर की मुलाकात हुई. इस वजह से रोहित के केकेआर से जुड़ने और उनके मुंबई छोड़ने के कयासों को हवा मिल गई है.

ये भी पढ़ें :T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होंगे हार्दिक पांड्या? सीनियर खिलाड़ियों ने इस हरकत पर कर दी शिकायत

Tagged:

kkr Mumbai Indians KKR VS MI Kolkata Knight Riders Rohit Sharma IPL 2024 Abhishek Nair
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.