"इसे टीम इंडिया का कप्तान बनाओ" GT के खिलाफ शानदार कप्तानी से ऋषभ पंत ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में मजबूत बढ़त बना ली है. इस जीत के साथ ही दिल्ली की प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद अभी भी जिंदा है. दिल्ली ने टॉस जीतकर गुजरात (GT vs DC) को पहले बैटिंग का आमंत्रण दिया था और 89 रन पर समेट दिया और फिर 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर मैच में अपने नाम कर लिया.  दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद  कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जमकर तारीफ हो रही है.

Rishabh Pant की हो रही प्रशंसा

  • दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant)की जमकर प्रशंसा हो रही है.
  • टॉस जीतने के बाद जिस आत्मविश्वास के साथ पंत ने गेंदबाजी का फैसला लिया और गेंदबाजो का जिस तरह इस्तेमाल किया वो काबिलेतारीफ था.
  • पंत ने एक-एक कर 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया औऱ सभी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाले.
  • ट्रिस्टन स्टब्स को जब गेंदबाजी मिली तो फैंस को हैरानी हुई लेकिन एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर उन्होंने  फैंस को हैरान कर दिया.
  • स्टब्स की सफलता में कहीं न कहीं पंत की दूरदर्शिता का भी रोल रहा. सोशल मीडिया पर पंत की तारीफ हो रही है.
  • पंत को बेहतरीन कप्तानी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

https://twitter.com/desi_bhayo88/status/1780621139557200051

ये भी पढ़ें- ‘जो भी टीम….’ रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा दिल्ली नहीं ये खास काम करने वाली टीम जीतेगी आईपीएल 2024 का ख़िताब

छोटी लेकिन तूफानी पारी

  • 90 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों के पास बड़ा स्कोर करने का अवसर नहीं था .
  • इसके बावजूद 4 विकेट गिर जाने के बावजूद ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करने आना पड़ा.
  • पंत (Rishabh Pant) कप्तानी की तरह बल्लेबाजी में भी काफी सहज दिखे.
  • 11 गेंदों में उन्होंने 16 रन बनाए. इस पारी में पंत ने 1 चौका और 1 छक्का लगाया.  वे नाबाद लौटे.

https://twitter.com/slogg_sweep/status/1780646806235574671

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का मौका गंवा सकती है टीम इंडिया, इन 3 कारणों के चलते फिर टूट कर चकनाचूर हो सकता है फैंस का सपना

विश्व कप 2024 मिल सकता है मौका

  • 15 महीने के बाद आईपीएल 2024 से क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फिटनेस और फॉर्म पर सवाल था.
  • फैंस के साथ साथ क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ ही चयनकर्ताओं को ये देखना था कि वे आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं. पंत ने अपने खेल से प्रभावित किया है.
  • कप्तानी से तो उन्होंने प्रभावित किया ही है बतौर बल्लेबाज भी वे काफी प्रभावशाली रहे हैं. पंत सीजन में 7 मैचों में 210 रन बना चुके हैं. इसमें 2 अर्धशतक लगा चुके हैं.
  • इसी प्रदर्शन के आधार पर ऋषभ पंत का नाम टी 20 विश्व  कप 2024 के लिए संभावित विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में शामिल हो चुका है.
  • माना जा रहा है कि उन्हें टी 20 विश्व कप में प्राथमिकता के आधार पर जगह दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- “इनका तो बुरा हाल हो गया” 89 रनों पर ऑल आउट हुई गुजरात टाइटंस, तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल

rishabh pant Delhi Capitals Gujarat Titans GT vs DC IPL 2024