"इनका तो बुरा हाल हो गया" 89 रनों पर ऑल आउट हुई गुजरात टाइटंस, तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल

GT vs DC: आईपीएल 2024 का 32 वां मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इस फैसले को डीसी के गेंदबाजों ने सही साबित किया और गुजरात के बल्लेबाजों को उन्हीं के होम ग्राउंड में धाराशाई कर दिया. ऐसा लग रहा था गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को दिल्ली के गेंदबाज समझ ही नहीं आ रहे या उनकी गेंद ही नहीं दिख रही. पूरी टीम 17.3 ओवर में 89 रन पर सिमट गई. गुजरात टाइटंस पहली बार आईपीएल के इतिहास में 100 रन के अंदर सिमटी है.

राशिद खान ने बचाई लाज

  • गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तरफ से राशिद खान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जो दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के सामने कुछ देर तक टिकने का जज्बा दिखा सके.
  • 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे राशिद ने 24 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 31 रन बनाए. अगर राशिद खान की ये पारी नहीं आई होती तो गुजरात 60 रन के अंदर सिमट गई होती.

ये भी पढ़ें- PBKS vs MI: तीसरी जीत के लिए हार्दिक करेंगे बदलाव, या पिछली प्लेइंग-XI पर खेलेंगे दांव? इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है मुंबई

 दिल्ली कैपिटल्स की शानदार गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अपने कप्तान ऋषभ पंत के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित किया. खलील अहमद ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट , ईशांत शर्मा ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट, ट्रिस्टन स्टब्स ने 1 ओवर में 2 विकेट, अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट, मुकेश कुमार ने 2.3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव को विकेट नहीं मिला लेकिन 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर उन्होंने गुजरात पर दबाव बनाया.

सोशल मीडिया पर उड़ा गुजरात का मजाक

अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. इस पिच पर गुजरात (Gujarat Titans) के बल्लेबाजों ने जिस तरह दिल्ली के सामने आत्म समर्पण किया उसे देख फैंस सोशल मीडिया पर जमकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. गिल, सुदर्शन, साहा, मिलर सभी फ्लॉप रहे. इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में आए शाहरुख खान शून्य पर वापस लौट गए. गुजरात के 8 बल्लेबाज दो अंको में नहीं पहुँच सके. राशिद खान के 31 रन के अलावा साई सुदर्शन ने 12 और राहुल तेवतिया ने 10 रन बनाए.

 

 

 

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का मौका गंवा सकती है टीम इंडिया, इन 3 कारणों के चलते फिर टूट कर चकनाचूर हो सकता है फैंस का सपना