"सभी खिलाड़ी अगर...", IPL 2024 से विदाई होने पर भावुक हो गए ऋषभ पंत, बताया कैसे दिल्ली रह गई पीछे

Published - 14 May 2024, 06:57 PM

"सभी खिलाड़ी अगर...", IPL 2024 से विदाई होने पर भावुक हो गए Rishabh Pant, बताया कैसे दिल्ली रह गई पीछ...

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देने में कामयाब रही। मंगलवार को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई, जिसमें डीसी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी टीम कमाल की रही और 19 रन से मुकाबला जीत गई। मैच अपने नाम कर लेने के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भावुक हुए और आईपीएल 2024 में टीम के प्रदर्शन को लेकर बयान देते नजर आए।

मैच जीतकर भावुक हुए Rishabh Pant

  • लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से पटखनी देने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि अगर उन पर बैन नहीं लगा होता तो दिल्ल प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर लेती। विजेता कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,
  • "निश्चित रूप से निकोलस पूरन ने मैच में हमें कड़ी चुनौती दी। हमारी कुछ योजनाएँ थीं। कुल मिलाकर मैच काफी अच्छा था। गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। मैं कहूंगा कि सीज़न की शुरुआत बहुत उम्मीदों के साथ हुई थी।"
  • कुछ खिलाड़ी भी चोटिल हुए। हमारे अंतिम मैच तक हम प्लेऑफ़ की रेस में बने हुए थे। अगर मुझे आखिरी गेम में खेलने का मौका मिलता तो हमारे पास क्वालीफाई करने का मौका होता।"
  • निजी तौर पर मैदान पर वापस आना मेरे लिए काफ़ी अच्छा ऐहसास था। पूरे भारत में मुझे जिस तरह का सपोर्ट मिला, वह अदभुत था।"
  • "डेढ़ साल के बाद काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। मैं हर समय मैदान पर रहना चाहता हूं। मैं कोई भी मैच मिस नहीं करना चाहता।"

दिल्ली ने 19 रनों से जीता मैच

  • DC vs LSG मैच की बात करें तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स ने अभिषेक पोरेल (58) और ट्रिस्टन स्टब्स (57) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 208 रन बनाए।
  • जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 198 रन ही बना सकी। निकोलस पूरन और अरशद खान की अर्धशतकीय तूफ़ानी पारी भी एलएसजी को जीत नहीं दिला पाई। हालांकि, मैच जीतकर भी डीसी आईपीएल 2024 से लगभग बाहर हो गई है।
  • दरअसल, दिल्ली प्लेऑफ में तभी पहुंच सकती है जब सनराइजर्स हैदराबाद अपने बाकी दोनों मैच 194 रनों के संयुक्त अंतर से हार जाए। लेकिन पैट कमिंस की टीम की हालिया फॉर्म को देखते हुए ये लगभग नामुमकिन है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

IPL 2024 DC vs LSG rishabh pant DC vs LSG 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर