मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला खामोश रहा। वह अच्छी और बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहें। जहां ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल के बल्ले ने धमाल मचाया, वहीं ऋषभ पंत 33 रन की पारी खेलकर पवेलीयन लौटे। ऐसे में उन्हें (Rishabh Pant) सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा।
Rishabh Pant का बल्ला रहा खामोश
- 14 मई को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम को बुलाया।
- इसके बाद डीसी ने 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन का टारगेट सेट किया। हालांकि, दिल्ली ने अपना पहला विकेट 2 रन के स्कोर पर ही खो दिया। धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क दो गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।
- शाई हॉप और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। लेकिन 8.3 ओवर में रवि बिश्नोई ने शाई हॉप को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा।
- दूसरे छोर पर अभिषेक पोरेल ने छक्के-चौके जड़ने का सिलसिला बरकरार रखा। इस बीच वह अपना अर्धशतक पूरा करने में भी कामयाब रहे। उन्होंने 33 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 58 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 208 रन
- उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले ने आग उगली। उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 228 के स्ट्राइक रेट से 57 रन जड़े। अक्षर पटेल के बल्ले से 10 गेंदों में 14 रन निकले। अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स की अर्धशतकीय पारी ने फैंस के दिलों को जीता।
- वहीं कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दर्शकों के गुस्से का शिकार बने। दरअसल, वह 23 गेंदों पर महज 33 रन बना सके। इसलिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई।
- ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल की विस्फोटक पारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने 200 रन का आंकड़ा पार कर दिया। लखनऊ सुपर जायंटस की ओर से नवीन उल हक ने दो विकेट झटकी, जबकि अरशद खान और रवि बिश्नोई के हाथ एक-एक विकेट लगी।
फैंस ने किया Rishabh Pant को ट्रोल
Rishabh pant is overrated
— Abhishek PANDEY🇮🇳 (@abhi02989) May 14, 2024
Rishabh Pant bhai bat khelne ko diya hai phekne ko nahi #DCvLSG
— FRK (@farrukhk27) May 14, 2024
Rishabh pant pehle bat pakdna sikhle 😤#LSGvDC #pant
— manoj sindagi (@sindagi_manoj) May 14, 2024
Rishabh Pant T20 Mai struggle kar raha hai
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) May 14, 2024
Just Rishabh Pant Things 😂😂 pic.twitter.com/u7PPcMNhwi
— s1nghhh__ (@Tuhaikonn) May 14, 2024
#RishabhPant rohit the Faliaur taking Faliaurs for World Cup with hardik useless
— samayhuun (@samayhuun21) May 14, 2024
Rishabh Pant Gadhe Ko Maine AajTak Nahi Dekha Koi inning Khelte Huwe, Jab Ye Pitch Par Leta na ho, Ya Iske Haath Se bat Na Gira Ho.
— KRK (@kamaalrkhan) May 14, 2024
Most clumsy batsman ever in cricket is #RishabhPant#DCvLSG
— Mr.Sapiens (@MrSapiens2140) May 14, 2024
Rishabh pant Today !! pic.twitter.com/kfCBrVxLAC
— Siddu Patil (@lun_lunda) May 14, 2024
Ye pant madarch*d apni team ka sabse bada dushman h, ye world marvaega #RishabhPant
— Steve Paandey (@PaandeySteve) May 14, 2024
Rishabh Pant not suitable for T20 Cricket Please replace by Rajat Patidar 🙏#RishabhPant #DCvLSG https://t.co/LgrB9c4YCQ
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) May 14, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां