New Update
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs DC) से भिड़ने जा रही है। रविवार को दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का 62वां मुकाबला खेला जाएगा। बैंगलोर का स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा। प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली और बैंगलुरु के लिए RCB vs DC मैच बेहद अहम है। लेकिन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत बैंगलुरु के साथ होने वाली भिड़ंत का हिस्सा नहीं होंगे।
RCB vs DC: दिल्ली पर जीत बैंगलुरु के लिए है जरूरी
- RCB vs DC मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए करो या मरो जैसा है। फ़ाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी यह मुकाबला गंवा देती है तो उसके आईपीएल 2024 का सफल खत्म हो जाएगा।
- बैक टू बैक सात मैच हार जाने के बाद आरसीबी ने अभियान में शानदार वापिस की और प्लेऑफ़ की रेस में अपनी उम्मीदे जिंदा रखी। लेकिन अब उसको आगे बढ़ने के लिए अपनी शेष मैच जीतने होंगे।
- इसलिए दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज करने के लिए बैंगलुरु की टीम जमीन आसमान एक कर देगी। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति का RCB पूरी तरह से फायदा उठाना चाहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स पर गिरी गाज
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ भिड़ंत से पहले दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, बीसीसीआई ने कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच के लिए बैन लगा दिया है।
- राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के ओवर की गति कम हो गई थी, जिसके वजह से कप्तान पर 30 लाख के जुर्माना के साथ-साथ प्रतिबंध लगा है।
- ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी दिल्ली की टीम पर भारी पड़ सकती है। क्योंकि निचले क्रम में उन्होंने टीम के लिए अब तक कई शानदार पारियां खेली है। इसके अलावा वह टीम के विकेटकीपर की भी भूमिका निभा रहे थे।
- ऐसे में अभिषेक पोरेल को विकेटकीपर की भूमिका में देखा जा सकता है, जबकि अनुभवी होने के नाते अक्षर पटेल कप्तान की जिम्मेदारी ले सकते हैं।
RCB vs DC मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग
विराट कोहली बनाम कुलदीप यादव
- आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले ने जमकर आग उगली है। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन बटोरें है। लिहाजा, RCB vs DC जैसे अहम मैच में कुलदीप यादव विराट कोहली को आउट कर अपनी टीम की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे।
जेक फ्रेजर मैकगर्क बनाम लॉकी फर्ग्यूसन
- दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने ओपनिंग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई है। इसलिए लॉकी फर्ग्यूसन उन्हें पावरप्ले में ही पवेलीयन वापिस भेजने का प्रयास करेंगे।
RCB vs DC: मौसम-पिच रिपोर्ट
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का आयोजन बैंगलोर में होगा। रविवार को शाम साढ़े सात बजे दोनों टीमों के बीच मैच की शुरुआत होगी। हालांकि, इस मुकाबले में बारिश अड़चन डाल सकती है।
- Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश होने की 20 प्रतिशत संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा। नमी का स्तर 56 फीसदी हो सकता है।
- RCB vs DC मैच की मेजबानी चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम करेगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है। बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना आसान होता है। हालांकि, गेंदबाज संघर्ष कर सकते हैं।
ऐसी नजर आ सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, विल जैक, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन.
- दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, डेविड वार्नर, अभिषेक पोरैल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नाइब, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, रसिख सलीम डार, खलील अहमद.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां