RCB vs CSK: 1 कुर्सी 2 दावेदार, 18 मई को कौन होगा प्लेऑफ़ की रेस से बाहर, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB vs CSK

आईपीएल 2024 का ग्रुप चरण खत्म होने वाला है. रविवार को लीग स्टेज के अंतिम दो मैच खेले जाएंगे. लेकिन इससे पहले शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच भिड़ंत होगी. बैंगलोर के मैदान पर दोनों टीमों आमना-सामना होने जा रहा है.

RCB vs CSK मैच का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. क्योंकि इस मैच का नतीजा ही यह तय करेगा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में जगह बना पाएगी यह नहीं. ऐसे में आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं RCB vs CSK अहम मैच से जुड़ी हर छोटी- जानकारी के बारे में....

RCB vs CSK: चेन्नई को देनी होगी कड़ी चुनौती

  • आईपीएल 2024 प्लेऑफ में जगह बनाने के नजरिए से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बेहद जरूरी है. RCB vs CSK मैच का रिजल्ट ही यह तय करेगा कि आरसीबी टॉप-4 में जगह बना पाएगी या नहीं.
  • हालांकि, मैच को जीतने के लिए फाफ डु प्लेसिस एन्ड कंपनी को काफी मेहनत करनी होगी. दरअसल, यदि बेंगलुरु को प्लेऑफ में जाना है तो उसको RCB vs CSK मैच 18 रन या 11 गेंद शेष रहते जीतना होगा.
  • लेकिन अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ऐसा करने में नाकाम रहती है तो उसके आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो जाएगा. इसके अलावा RCB vs CSK मैच बारिश में धूल जाता है तो भी आरसीबी को प्लेऑफ से बाहर होना पड़ेगा.

चेन्नई के लिए प्लेऑफ़ में जगह बनाना है आसान!

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना जितना मुश्किल है, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टॉप-4 में बने रहना उतना ही आसान है. दरअसल, इस समय सीएसके टॉप-4 में काबिज है.
  • अगर वो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को मात देने में सफल रहती है तो भी वो अपने स्थान पर ही रहेगी. वहीं, बारिश के कारण मैच रद्द होने पर भी कोई नुकसान नहीं होगा.
  • हालांकि, RCB vs CSK मैच में चेन्नई 18 रन या 11 गेंद शेष रहते हार झेलती है तो उसको आईपीएल 2024 से बाहर होना पड़ेगा. बहरहाल, इस समय उसकी मुश्किलें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से कम है.

RCB vs CSK भिडंत को दिलचस्प बनाएगी इन खिलाडयों की भिडंत

रुतुराज गायकवाड़ बनाम मोहम्मद सिराज

  • चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड का बल्ला अब तक जमकर बोला है. आक्रमक बल्लेबाज़ी कर उन्होंने अपनी टीम के लिए रन बटोरें और हाइएस्ट स्कोरर रहें. इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज उन्हें जल्द आउट कर टीम को मुश्किलों को कम करना चाहेंगे.

विराट कोहली बनाम मिचेल सेंटनर

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं. अपनी टीम के लिए उन्होंने खूब धमाल मचाया है. लिहाजा, सीएसके के खूंखार तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे पावरप्ले में ही उन्हें आउट करने की कोशिश करेंगे।

बारिश की भेंट चढ़ेगा RCB vs CSK मैच

  • शनिवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला बैंगलोर में खेला जाएगा. मौसम विभाग ने इस शेत्र में ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसलिए संभावना है कि यह भिडंत बारिश की भेंट चढ़ सकती है.
  • हालांकि, ऐसा होगा तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी. कहा जा रहा है कि 18 मई को बैंगलोर में 80 प्रतिशत आशंका है कि बारिश होगी.
  • वहीं, बात की जाए एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तो सपाट है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है. बाउंड्री छोटी होने की वजह से छक्के-चौके भी बरसते हैं.

RCB vs CSK: ऐसी हो सकती है चेन्नई-बेंगलुरु को प्लेइंग इलेवन

  • चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Faf Du Plessis Virat Kohli MS Dhoni Ruturaj Gaikwad RCB vs CSK IPL 2024