विराट कोहली के तूफान के आगे बेबस हुआ पंजाब, RCB ने एकतरफा मुकाबले में 60 रनों से दी मात, दर्ज की 5वीं जीत

Published - 09 May 2024, 06:16 PM

PBKS vs RCB: विराट कोहली के तूफान के आगे बेबस हुआ पंजाब, RCB ने एकतरफा मुकाबले में 60 रनों से दी मात...

9 मई को पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (PBKS vs RCB) से हुआ। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए बैंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 241 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जिसमें विराट कोहली के 92 रनों की धुआंधार पारी शामिल थी, जवाब में पंजाब किंग्स 181 रन बनाने में सफल रही। इसी के साथ बैंगलुरु ने मैच (PBKS vs RCB) 60 से अपने नाम किया।

PBKS vs RCB: बारिश ने मैच में डाली रुकावट

  • पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई बैंगलुरु (PBKS vs RCB) ने तीसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। कप्तान फ़ाफ दो प्लेसिस महज 9 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। विल जैक्स भी कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।
  • इन दोनों खिलाड़ियों का शिकार पंजाब किंग्स के डेब्यूटेन्ट विधवथ कावेरप्पा ने किया। इसके बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार की जोड़ी ने पंजाब के गेंदबाजों की कुटाई कर जमकर रन बटोरें। दोनों के बीच 76 रन की साझेदारी हुई।
  • इस दौरान विराट कोहली और रजत पाटीदार को दो-दो जीवनदान भी मिले थे, जिसका दोनों ने फायदा उठाया। 9.6 ओवर में सैम करन ने गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने रजत पाटीदार का विकेट हासिल कर राहत की सांस ली।

विराट कोहली के बल्ले ने उगली आग

  • हालांकि, इसके बाद बारिश ने भिड़ंत में अड़चन डाली और कुछ देर के लिए मैच रोका गया। कवर्स हटने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए विराट कोहली और कैमरून ग्रीन आए। दोनों ने आक्रमक रुख अपनाते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।
  • इस बीच विराट कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। मगर जब वह अपने शतक से महज आठ रन दूर थे, तब अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के लिए और उन्होंने विराट कोहली की विस्फोटक पारी का अंत किया।
  • कैमरून ग्रीन ने अंत तक बल्लेबाजी कर 46 रन जड़े और टीम के स्कोर को 241 तक पहुंचा दिया। पंजाब किंग्स के लिए हर्षल पटेल ने विकेट चटकाई। फ़ाफ डु प्लेसिस और विल जैक्स नए-नवेले गेंदबाज विधवत कावेरप्‍पा का शिकार बने। सैम करन और अर्शदीप सिंह को एक-एक सफलता मिली।

PBKS vs RCB: बैंगलुरु ने दर्ज की जीत

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की चौथी गेंद पर स्वप्निल सिंह ने सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को शिकार किया।
  • उनके बल्ले से 4 गेंदों में छह रन निकले। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो ने 65 रन की साझेदारी की और पारी को संभाला। हालांकि, 5.5 ओवर में जॉनी बेयरस्टो (27) के आउट हो गए।
  • 8.6 ओवर में कर्ण शर्मा ने राइली रूसो का अहम विकेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (PBKS vs RCB) को दिलाई, जिन्होंने 27 गेंदों पर 61 रन की तूफ़ानी पारी खेली। यह विकेट गिर जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल सका।
  • 19 गेंदों पर 37 रन बनाने वाले शशांक सिंह को विराट कोहली ने रन आउट किया। आशुतोष शर्मा महज आठ रन का योगदान दे पाए, जबकि सैम करन 22 रन जड़ सके। ऐसे प्रदर्शन के चलते पंजाब (PBKS vs RCB) 181 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
  • गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 242 रन के टारगेट को आसानी से डिफ़ेंड कर पाई और 60 रन से मैच जीत गई। स्वप्निल सिंह, लॉकी फ़र्ग्युसन और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल की। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटकी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Rajat Patidar Virat Kohli Sam Curran PBKS vs RCB PBKS vs RCB 2024 Faf Du Plessis IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.