RCB को हार के साथ हुआ बड़ा नुकसान, Rajat Patidar पर BCCI ने की कार्रवाई
Published - 24 May 2025, 12:56 PM | Updated - 24 May 2025, 01:01 PM

Table of Contents
Rajat Patidar: आरसीबी को आईपीएल 2025 के 65वें मैच में SRH ने हरा दिया। उन्होंने बेंगलुरु को 42 रनों से हराया। इस हार के साथ ही रजत पाटीदार की टीम का टॉप 2 में पहुंचने का सपना टूट गया है। इतना ही नहीं, हार के साथ ही बैंगलोर की टीम को दोहरा झटका लगा है।बीसीसीआई ने उनकी टीम के कप्तान रजत पर भारी जुर्माना लगाया है। क्या है मामला, आइए आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला...?
BCCI ने Rajat Patidar पर लगाया जुर्माना

आपको बता दें कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने चोट के कारण SRH के खिलाफ कप्तानी नहीं की थी। उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी में योगदान दिया था। लेकिन इन सबके बावजूद BCCI ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है।
आपको बता दें कि RCB ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में धीमी ओवर गति बनाए रखी। इसके चलते रजत पर धीमी ओवर गति के लिए कार्रवाई करते हुए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
पैट कमिंस पर भी जुर्माना
यह इस सीजन में आरसीबी का दूसरा न्यूनतम ओवर-रेट अपराध है, इसलिए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट खिलाड़ी समेत प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया। आरसीबी ही नहीं बल्कि एसआरएच के कप्तान पर भी बीसीसीआई ने कार्रवाई की है।
कप्तान पैट कमिंस पर उनकी टीम की धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत इस सीजन में उनकी टीम का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
यह था मैच का हाल
इसके अलावा अगर मैच की बात करें तो एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन की मदद से कुल 230 रन बनाए। इसके जवाब में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की टीम आरसीबी ने शानदार खेल दिखाया। फिल साल्ट और विराट कोहली दोनों ने शानदार शुरुआत दी।
लेकिन मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। यही वजह रही कि कड़ी मेहनत के बाद यह टीम सिर्फ 189 रन ही बना सकी। नतीजतन, उन्हें 42 रन से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढिए : Jitesh Sharma ने RCB की हार पर जताई खुशी
Tagged:
RCB SRH IPL 2025 Mega auction Rajat Patidar INDIAN PREMIER LEAGUE Royal Challengers Bengaluru