आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन हो चुका है. सभी 10 टीमों ने आगामी सीजन के लिए स्क्वाड कंप्लीट कर लिया है. आईपीएल टीमों ने सबसे कम 18 और अधिकत्तम 25 खिलाड़ियों का चुनाव किया. जिसके बाद क्रिकेट गलियारों में सबसे मजूबत और सबसे कमजोर टीम की चर्चाए शुरू हो चुकी है. हम इस लेख में आईपीएल की सबसे कमजोर टीम के बारे में बता रहे हैं. जिसके आईपीएल में जीतने लाले पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं उस टीम के बारे में...
IPL 2025 में सबसे कमजोर नजर आ रही है ये टीम ?
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन में कड़ा रोमांच आने वाला है. क्योंकि, मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजियों के विरूद्ध खेलते हुए नजर आने वाले हैं. लेकिन, मेगा ऑक्शन के बाद तीनों की एक दूसरे से तुलना होने लगी है कि कौन टीम से सबसे तगड़ी और कौन टीम सबसे कमजोर दिख रही है. स्पोर्ट्स एक्सपर्स ने माना है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम कम जोर दिख रही है. जिसकी वजह से उन्हें 7.7 की रैटिंग दी गई है. वहीं इस रिपोर्ट के मुकाबित दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सबसे मजबूत माना गया है. अगर, रैटिंग की बात करे को उन्हें खेल एक्सपर्ट ने 8.8 रैटिंग दी.
राजस्थान से मेगा ऑक्शन में कहां हुई बड़ी चूक
आईपीएल टीमें मेगा ऑक्शन से पहले कितना भी होमवर्क कर नीलामी में उतरे, लेकिन, अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खरीदने में कहीं ना कहीं चूक ही जाती है. दिल्ली कप्तान ऋषभ पंत को ही देख लीजिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए 26 करोड़ तक पीछा किया, लेकिन LSG ने 75 लाख ज्यादा देकर अपने साथ जोड़ लिया.वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें नीलामी में उनकी सोच साफ तौर पर दर्शा रही थी कि वह अपनी बॉलिंग डिपार्टमेंट को मजबूत करना चाहते हैं जो ऑक्शन टेबल पर दिखा भी.
बता दें कि आरआर ने गेंदबाजो के खरीदने के लिए महेश थीक्षाना (4.40 करोड़), वानिंदु हसरंगा (5.25 करोड़), आकाश मधवाल (1.20 करोड़), कुमार कार्तिकेय सिंह (30 लाख), तुषार देशपांडे (6.50 करोड़) , फजलहक फारूकी (2 करोड़), क्वेना मफाका (75 लाख), अशोक शर्मा (30 लाख) के लिए 32 करोड़ रूपये खर्च किए.
आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम :
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्यूना एमफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे और शुभम दुबे