rahmanullah gurbaz will join kkr again in ipl 2024 ahead play off matches

मां की तबियत खराब होने पर लौट गए थे अफगानिस्तान

  • केकेआर (KKR) विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) की मां की तबियत ज्यादा खराब हो गई थी. उनकी रेख-देख के लिए उन्हें IPL 2024 को बीच में ही छोड़ अपने मुल्क लौटना पड़ा था. लेकिन.उब उनकी मां पहले रिकवरी कर चुकी हैं और उनकी तबियत में सुधार हो रहा है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक्स पर दी. उन्होंने लिखा,

”अपनी माँ की बीमारी के कारण आईपीएल से थोड़े समय के ब्रेक के बाद, मैं जल्द ही अपने केकेआर परिवार में शामिल हो जाऊँगा, सभी संदेशों और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, अल्हम्दुलिल्लाह वह अब बेहतर महसूस कर रही है, आप सभी का शुक्रिया”

इस सीजन गुरबाज ने नहीं खेला एक भी मैच

  • KKR के प्लेऑफ में पहुंचने से पहले राहत की बात यह है कि रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) दोबारा IPL 2024 से दोबारा जुड़ने वाले हैं. स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट्स के मुताबित गुरबाज भारत आ चुके हैं.
  • लेकिन, उन्होंने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला. उनकी जगह फिल सॉल्ट को मौका दिया गया. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान अय्यर और मेंटॉर उन्हें एकादश में शामिल करते हैं या नहीं?

यह भी पढ़े: टी20 विश्व कप 2024 से पहले रोहित-द्रविड़ के लिए आई खुशखबरी, फॉर्म में लौटा ये खतरनाक बल्लेबाज, अकेले दम पर जिता देगा मैच

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...